Anupamaa Spoiler Alert 5 June: टीवी के बेहद ही फेमस सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में कई सारे रोचक ट्विस्ट आने वाले हैं। आज के एपिसोड में समर और डिंपल की शादी होगी। इस दौरान शाह परिवार से लेकर कपाड़िया मेंशन में कई सारे मजेदार ट्विस्ट फैंस का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा को कपाड़िया हाउस में जाने में दिक्कत होती है। अनुज भी अनुपमा की मुश्किलों को समझता है और उसका हौंसला बढ़ाने का काम करता है। आज आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज के सामने अपना दर्द बयां करती है। वो कहती है कि कहते हैं कि पहला कदम बहुत मुश्किल होता है लेकिन आखिरी कदम पहले कदम से भी मुश्किल होता है। अनुपमा अनुज के सहारे घर में प्रवेश करती है और उसे उस घर से जुड़ी पुरानी सारी यादें याद आ जाती है। दूसरी तरफ बा लड़की वालों की सजावट देखकर हैरान है, वो कहती है कि मोटा खर्चा कर दिया लेकिन डॉली कहती है कि हम लड़के वाले हैं, हमें क्या लेना देना।
माया-अनुपमा का आमना-सामना
इस बीच माया भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती। वह महमानों के बीच अनुपमा को ताने मारते हुए कहती है कि अपने ही घर में मेहमान बनकर आने में बुरा लग रहा होगा न। अनुपमा कहती है कि बुरा लगाना बहुत पहले छोड़ दिया मैंने। मैंने ईमानदारी से मां और ममता की लड़ाई लड़ी थी लेकिन तुमने बेईमानी की। अनुपमा कहती है कि किस्मत को कभी भी बदल जाती है और मेरे कान्हा जी ने अभी तो तुम्हारे कर्मों का फल देना शुरू भी नहीं किया।
ये भी पढ़ेंः ‘शकुनि’ फेम गूफी पेंटल का 78 की उम्र में निधन, 10 दिनों से थे हॉस्पिटल में भर्ती
वनराज को मांगनी पड़ी माफी
वहीं दूसरी ओर बा भी भरी सभा में अनुज को ताने मारने से बाज नहीं आती। वह कहती है कि डिंपी क्या किस्मत लेकर आई है। बताओ अनुज कैसे उसकी धूमधाम से शादी कर रहा है,जैसे उसकी खुद की बेटी हो। अनुज तो है बड़े दिल वाला, पहले बेचारी छोटी, फिर डिंपी और माया को उठा लाया। बा की ये बाते सुनकर वनराज शर्मिंदा हो जाता है और वहां मौजूद सभी लोगों से माफी मांगता है। जिसके बाद पंडित जी लड़की के माता-पिता को बुलाते हैं और लड़के वालों का स्वागत करने के लिए कहते हैं और शादी की पूजा शुरू हो जाती है।