Ronit Roy Slams Swiggy: पॉपुलर एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) को छोटे पर्दे का एंग्री यंग मैन कहा जाता है। लेकिन लगता है एक्टर ने इस इमेज को अब सीरियसली ले लिया है। इसीलिए तो वो अब सोशल मीडिया पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। रोनित रॉय अब गुस्से में हैं और एक फूड डिलीवरी ऐप को उन्होंने फटकार लगा दी है। अब स्विगी (Swiggy) पर रोनित रॉय ने सरेआम सवाल उठाए हैं और उन पर अपने राइडर की जान की परवाह किए बिना बिजनेस चलाने का भी आरोप लगाया है। तो चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है। आखिर एक्टर को स्विगी पर इतना गुस्सा क्यों आ रहा है।
रोनित रॉय ने स्विगी से की शिकायत
दरअसल, 25 फरवरी 2024 की रात एक्टर रोनित रॉय ने अपने ट्विटर (X) अकाउंट से एक विवादित ट्वीट किया। इस ट्वीट ने सभी सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच लिया। एक्टर ने इसमें लिखा है, 'स्विगी मैंने तुम्हारे राइडर्स में से एक को लगभग मार ही डाला था। उन्हें निश्चित रूप से राइडिंग के इंस्ट्रक्शंस की जरूरत है। उन छोटे इलेक्ट्रिक मोपेड को चलाने का मतलब ये नहीं है कि वो रॉन्ग साइड पर चल सकते हैं वो भी तब जब ट्रैफिक आ रहा हो। लेकिन फिर, क्या आपको उनकी जान की परवाह भी है या ये बस यूं ही हमेशा की तरह ही चलता रहेगा?' अब एक्टर का ये ट्वीट वायरल हो रहा है। इस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
स्विगी ने एक्टर को दिया जवाब
अब इस मामले पर स्विगी को भी अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी। उन्होंने एक्टर के इस ट्वीट पर रिप्लाई किया है। स्विगी ने लिखा, 'हेय रोनित, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे डिलीवरी पार्टनर सभी ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करेंगे और हमने आपकी बात पर गौर किया है, हम इस मामले पर ध्यान देंगे। अगर आपके पास कोई डिटेल्स मौजूद हैं तो उसे शेयर कर दीजिए ताकि हम जरूरी एक्शन ले सकें।' अब स्विगी का ये जवाब देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि उनके इस राइडर की नौकरी खतरे में है जो एक्टर रोनित रॉय की गाड़ी के सामने आया था। वैसे इन राइडर्स को भी सावधानी बरतने और ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने की सख्त जरूरत है। नहीं तो किसी दिन कुछ समय बचाने के चक्कर में ये किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Hina Khan को लगी चोट, सीढ़ियों से फिसली एक्ट्रेस, बोलीं- जब हम गिरते हैं…
फैंस ने भी किया रिएक्ट
वहीं, रोनित रॉय के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है, 'इसमें स्विगी की गलती कैसे हुई? ये बेसिक सिविक सेंस है कि रॉन्ग साइड पर ड्राइव नहीं करनी चाहिए।' तो एक यूजर ने कहा, 'कुछ समय पहले मैं भी स्विगी को यही ट्वीट करने वाला था। बेंगलुरु में स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स को मैंने भी ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए देखा है। कुछ डिलीवरी पार्टनर्स इसके लिए मार भी खा चुके हैं क्योंकि वो अपने टू व्हीलर्स को किसी और से टकरा देते हैं। अब कुछ ऐसे ही लोग इस ट्वीट पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं। बात अगर रोनित रॉय कि करें तो वो टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। एक्टर जिस भी शो या फिल्म का हिस्सा होते हैं फैंस उस पर अपना प्यार लुटाते हैं।