Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' में शहबाज बदेशा की जबसे एंट्री हुई है, वो छाए हुए हैं. अमाल मलिक भी शो में बेहतरीन गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. शो के होस्ट इन दोनों से इम्प्रेस हैं, जबकि बाहर की दुनिया में इन्हें खासकर अमाल मलिक को पसंद नहीं किया जा रहा है. गौहर खान लगातार अमाल को खरी खोटी सुना रही हैं और अब एक और एक्स कंटेस्टेंट का गुस्सा अमाल पर फूटा है. 'बिग बॉस सीजन 10' में नजर आ चुके एक्टर रोहन मेहरा ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी को-स्टार अशनूर कौर का सपोर्ट किया है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन है ‘नागिन’? Abhishek Bajaj ने दिया जहरीला टैग
---विज्ञापन---
रोहन मेहरा ने अशनूर को किया सपोर्ट
दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अशनूर कौर पर सवाल उठा दिए थे. अब अमाल मलिक और शहबाज बदेशा टास्क की आड़ में अशनूर के बारे में उलटी-सीधी बातें करते हुए नजर आए. टास्क के दौरान का एक क्लिप अब रोहन ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें अमाल अशनूर के बारे में कहते हैं कि वो अभिषेक को यूज कर रही हैं. शहबाज भी अमाल की बात दोहराते हुए नजर आते हैं. अमाल के अलावा इस क्लिप में नेहल और फरहाना भी अशनूर को लेकर टिप्पणियां करती हुई नजर आ रही हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Badshah हुए जख्मी, आंख पर बंधी पट्टी; तस्वीरें देख घबराए फैंस
रोहन मेहरा ने 'बिग बॉस' से शेयर किया क्लिप
अब ये देखकर रोहन मेहरा ने अशनूर को खास मैसेज दिया है. उन्होंने लिखा, 'मेरी बहन अशनूर कौर के बारे में इन लोगों को बातें करते देख मेरा खून खोल उठता है. वो बहुत सेंसिबल, काइंड हार्टेड और सबके लिए रिस्पेक्ट रखती है, लेकिन वो लोग रिस्पेक्ट डिजर्व नहीं करते. ये एक गेम शो है, तो अशनूर आगे बढ़ो, उन्हें कंफ्रंट करो और उन्हें उनकी जगह दिखा दो. मैं सच में चाहता हूं कि काश मैं वहां तुम्हारे साथ होता.' अब रोहन मेहरा का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
रोहन ने बहन को दी सलाह
आपको बता दें, अशनूर कौर और रोहन मेहरा ने पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में साथ काम किया था. इस शो में ये दोनों भाई-बहन बने थे. इसके बाद रियल लाइफ में भी इन दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हो गई. अब ये दोनों रक्षाबंधन भी साथ मनाते हैं. ऐसे में जब बहन के बारे में नेशनल टीवी पर गलत बातें की जा रही हैं, तो रोहन का खून खौलना तो लाजमी है. अशनूर कौर को अब रोहन के सपोर्ट के बाद शो में काफी फायदा मिल सकता है.