TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Riteish Deshmukh ने शादी पर दे दिया ऐसा बयान, तुरंत पड़ी पत्नी से मार

Riteish Genelia Video: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। एक्टर को अक्सर अपने बेहतरीन पोस्ट्स से फैंस को एंटरटेन करते देखा जाता है। इसी कड़ी में रितेश का लेटेस्ट वीडियो (Riteish Deshmukh Video) सामने आते ही इंटरनेट […]

Riteish Genelia Video: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। एक्टर को अक्सर अपने बेहतरीन पोस्ट्स से फैंस को एंटरटेन करते देखा जाता है। इसी कड़ी में रितेश का लेटेस्ट वीडियो (Riteish Deshmukh Video) सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है, जिसमें वो शादी पर चौंकाने वाला बयान देते नजर आ रहे हैं। रितेश देशमुख के वीडियो में उनके पीछे उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) भी फोन चलाती देखी जा रही हैं। इसी दौरान रितेश चलते-चलते कहते हैं,'जब अपनी ही बीवी से प्यार हो जाए तो समझो बुढ़ापा आ गया है।' ये सुनते ही जेनेलिया उन्हें पीछे से पकड़ लेती हैं और उनकी पीठ पर चढ़ जाती हैं। कपल का ये वीडियो (Riteish Genelia Video) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे लाइक कर बेहतरीन रिएक्शन दे रहे हैं। और पढ़िए -Tejasswi Prakash बड़े पर्दे पर मचाएंगी धमाल, पोस्टर जारी और पढ़िएटेलीविजन एक्टर Dheeraj Dhoopar बने पिता, घर आया नन्हा मेहमान वीडियो को साझा करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा है,'जब अपनी ही बीवी से प्यार हो जाए !' एक्टर की इस क्लिप को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'वाह सर जी क्या बात है!' दूसरे ने लिखा,'जेनेलिया मैडम का रिएक्शन तो देखो।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं,'इस वीडियो के बाद क्या हाल हुआ होगा आपका।' बता दें कि रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। साथ ही अपने फनी कंटेंट से फैंस को हंसाते देखे जाते हैं। एक्टर के इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन फॉलोअर्स हैं।   और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें    Click Here - News 24 APP अभी download करें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.