Republic Day 2026: पूरा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट करता है. इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. वहीं इस दिन पूरा देश देशभक्ति के रंगों में रंग जाता है. गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए आप भी अपने घर पर बैठकर देशभक्ति फिल्में देख सकते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी देशभक्ति से भरी फिल्म लेकर आए हैं जो 8 साल पहले रिलीज हुई थी और आज भी ऑडियंस के दिलों में इसकी कहानी बसी हुई है. इस फिल्म में वतन के नाम कुर्बानी की कहानी दिखाई गई है. प्राइम वीडियो की इस फिल्म का नाम 'राजी' है, जिसमें आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाया था. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
8 साल पहले रिलीज हुई आलिया भट्ट की इस फिल्म में सच्ची घटना का जिक्र किया गया है. फिल्म में सहमत खान नाम की एक आम लड़की की कहानी को दिखाया गया है जो देश की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान में स्पाई बनकर जाती है. देश के खातिर ये लड़की पाकिस्तान के एक सैन्य अधिकारी से शादी कर लेती है और वहां से मिली खुफिया जानकारी को भारत के अधिकारियों तक पहुंचाती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘संदेशे आते हैं’ सैनिकों की वर्दी…, Border 2 के गाने से खफा हुए जावेद अख्तर, सोनू निगम ने दिया जवाब
---विज्ञापन---
किस पर बेस्ड है स्टोरी?
पाकिस्तान में रहते हुए सहमत को अपने पति खालिद से रिश्ता बनाना पड़ता है और इस दौरान उसकी लाइफ में कई चुनौतियां आती हैं, जिन्हें सहमत बड़ी ही समझदारी और बहादुरी से पूरा करती हैं. इस दौरान जहां एक तरफ सहमत को अपने परिवार की जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं, तो वहीं दूसरी ओर सहमत देश का फर्ज भी पूरी ईमानदारी से निभाती हैं. सहमत से मिली खुफिया जानकारी से 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में मदद मिली थी. वहीं इस फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का के नोवल 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन हुए चोटिल, चलने के लिए भी लेना पड़ा वॉकिंग स्टिक का सहारा; वीडियो वायरल
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म में सहमत का किरदार आलिया भट्ट ने बखूबी निभाया है. वहीं सहमत के पति खालिद के किरदार में विक्की कौशल नजर आए हैं. आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ-साथ इस फिल्म में अमृता खानविलकर, सोनी राजदान, जयदीप अहलावत, रजित कपूर, आरिफ जकारिया और शिशिर शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. साथ ही फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को आप गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी फैमिली के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर सकते हैं.