Simi Garewal Old Interview: मशहूर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल आज 75 साल की हो गई हैं। उन्होंने मेरा नाम जोकर, कर्ज़ और अंदाज़ और सिद्धार्थ जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है। वे अपने जमाने में फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं और अपनी बोल्डनेस को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहीं। वे लोकप्रिय चैट शो, 'रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल' (Rendezvous with Simi Garewal) के लिए भी काफी प्रसिद्ध हुईं। उन्होंने एक टॉक शो, 'इंडियाज मोस्ट डिजायरेबल' की मेजबानी भी की है। उनके जन्मदिन पर एक पुराने इंटरव्यू पर दोबारा गौर करते हैं, जिसमें उन्होंने दोनों शो में से किसी को भी दोबारा शुरू नहीं करने की वजह बताई थी।
यह भी पढ़ें: Netflix की 5 Web Series में Bold, Nude Scene के साथ भरी पड़ी हैं गालियां, न उठाएं पेरेंट्स के साथ देखने का रिस्क
पहले शो को लेकर सिमी ने क्या बताया?
बता दें कि 1988 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद साल 1997 में वे अपना हिट शो 'रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल' लेकर आईं, जो खूब चर्चा में रहा। इसे सिमी ने ही होस्ट किया था। वे साल 2011 से शो से दूर हैं। फिल्मफेयर के साथ बातचीत के दौरान, सिमी ग्रेवाल ने बताया कि अंग्रेजी चैनलों का बजट बहुत कम होता है। उन्होंने कहा, 'भारतीय टेलीविजन पर धीरे-धीरे लेकिन लगातार अंग्रेजी की पकड़ बढ़ती जा रही है।' ग्रेवाल ने यह भी कहा कि अंग्रेजी चैनलों की तुलना में हिंदी चैनलों की पहुंच कहीं अधिक है। उन्होंने बताया कि वे अंग्रेजी की तरह खुद को हिंदी में अभिव्यक्त नहीं कर पाती हैं, लेकिन उन्होंने दावा किया कि वे इसपर काम कर रही हैं।
[caption id="attachment_393345" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]
ये सेलेब्स बने उनके गेस्ट
बता दें कि 'Rendezvous with Simi Garewal' को 2001 में स्टार वर्ल्ड पर देखा गया था। शो के पांच सीजन में 140 एपिसोड शामिल थे। उनके टॉक शो में कई बड़ी हस्तियां गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं जिनमें अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन, शाहरुख खान उनकी पत्नी गौरी खान, एक्ट्रेस रेखा, रतन टाटा और ऋतिक रोशन थे।
दूसरे शो को लेकर सिमी ने क्या कहा?
जब 'रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल' खत्म हो गया उसके बाद उन्होंने स्टार वर्ल्ड पर एक और टॉक शो जिसका नाम 'सिमी सेलेक्ट्स इंडियाज़ मोस्ट डिज़ायरेबल' (Simi Selects India’s Most Desirable) था की मेजबानी की। हालांकि यह शो सिर्फ 22 एपिसोड तक चला। इसमें उनके साथ रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा सहित कई बड़े कलाकार दिखाई दिए। सिमी ग्रेवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके टॉक शो 'सिमी सेलेक्ट्स इंडियाज़ मोस्ट डिज़ायरेबल' को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली क्योंकि वे उन्हें उनके 'रेन्जेव्यू' अवतार में देखने के आदी थे। साथ ही उन्होंने कहा कि दर्शक उनको शो में सहज और मजेदार अवतार में स्वीकार नहीं कर पाए। उन्होंने चैट शो के भारी विरोध को निराशाजनक बताया।