Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद एक तरफ पूरा देश मातम मना रहा है। दूसरी तरफ इस बात को लेकर एक्ट्रेस रीम शेख को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से लताड़ा जा रहा है। दरअसल, रीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पैपराजी उनसे प्लेन क्रैश को लेकर सवाल करते हैं और वो बिना कुछ बोले पोज देकर चली जाती हैं। अब उनकी इस हरकत पर सभी लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर रीम सभी के निशाने पर आ गई हैं। इसी बीच अब रीम ने चुप्पी तोड़ते हुए इस मामले पर बयान जारी किया है।
बहन को लेकर रीम शेख ने किया खुलासा
रीम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक नोट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी तरफ की कहानी बताते हुए लिखा, 'सबसे पहले तो जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं कि मुझे प्लेन क्रैश के बारे में नहीं पता था, प्लीज रुक जाइए। मेरी बहन एयर इंडिया के लिए उड़ान भरती है। मेरी सगी बहन। जब क्रैश हुआ, मैं उन लोगों में से एक थी जिन्हें सबसे पहले पता चला था। मैंने अपनी बहन को टूटते हुए देखा है, घर पर बैठकर उसे रोते और अपने बाकी क्रू मेंबर्स के निधन पर रोते हुए देखा है। ये मेरे लिए सिर्फ हेडलाइन नहीं है, ये बेहद पर्सनल है।'
ट्रोलिंग पर रीम शेख ने दी सफाई
रीम ने आगे सफाई देते हुए कहा, 'दूसरी बात, जिस पैप ने मुझसे पूछा उसने कहा, कल के बारे में कुछ बोलो,' न कि 'कल के प्लेन क्रैश के बारे में कुछ बोलो।' ये दिल तोड़ देने वाला है कि कितनी जल्दी राय बना ली जाती हैं। अगर मैं दूर दिख रही थी, वो इसलिए नहीं था क्योंकि इसकी परवाह नहीं है। बल्कि इसलिए थी क्योंकि डायरेक्टली मुझसे ट्रेजेडी के बारे में पूछा नहीं गया था और मैं बिना पूछे इतनी सेंसिटिव चीज पर बात नहीं करना चाहती। आखिर में, मैं आम तौर पर मीडिया के सामने खड़े होना और उनसे बात करना अवॉयड करती हूं। जो लोग मुझे इंसेंसिटिव कह रहे हैं, प्लीज समझिए- मैं पब्लिक्ली शोक नहीं मना सकती, कैमरा के सामने, सिर्फ बाद में पीछे मुड़कर बेफिक्र होने का नाटक करने के लिए। ये मैं नहीं हूं। मैं इस तरह से दर्द को प्रोसेस नहीं करती।
यह भी पढ़ें: Father’s Day 2025: इन 5 मूवीज में दिखेगा पिता का भरपूर प्यार, आप भी हो जाएंगे इमोशनल
लोगों से रीम शेख ने की रिक्वेस्ट
रीम शेख ने अंत में कहा, 'इस नुकसान ने मुझे इस तरह तोड़ा है कि मैं बता भी नहीं कर सकती। मेरी बहन इन लोगों के साथ काम करती है। मैंने उसे उन लोगों के लिए रोते देखा है और मैं भी उसके साथ रोई हूं। प्लीज कैमरे पर देखे एक छोटे से मोमेंट पर आप किसी के दिल को जज न करें। ये एक ट्रेजेडी है और हम सभी को इस पर साथ में शोक मानना चाहिए, न कि एक-दूसरे को नीचा दिखाना चाहिए।'