Ravindra Mahajani Died: गशमीर मराठी के पिता और फेमस एक्टर रवींद्र महाजनी की हुई मौत, घर में पड़ा मिला शव
Ravindra Mahajani Died
Ravindra Mahajani Died: मराठी एक्टर-डायरेक्टर रवींद्र महाजनी को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्टर पुणे के अपने किराए के मान में मृत पाए गए। उनकी मौत की खबर से अफरा-तफरी मच गई है। खबरों की मानें तो एक्टर पिछले 7-8 महीनों से अकेले ही रह रहे थे।
पुणे के घर में मिला शव (Ravindra Mahajani Died)
शुक्रवार को पुणे के तलेगांव दाभाड़े के अंबी में ज़र्बिया सोसायटी में मशहूर एक्टर और डायरेक्टर रवींद्र महाजनी का शव पाया गया है जिससे इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। दरअसल पड़ोसियों को शुक्रवार शाम से कुछ दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल किया। सूचना मिलते ही तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो एक्टर का शव पड़ा पाया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
बेटा गशमीर मराठी भी है एक्टर
शुरुआती जांच की मानें तो शव करीब 2-3 दिन पुराना है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनकी मौत के बाद परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि एक्टर का बेटा खुद टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। रवींद्र महाजनी के बेटे गशमीर मराठी और टेलीविजन दोनों इंडस्ट्री में ही काफी पॉपुलर हैं। वे हाल ही में पॉपुलर शो इमली में नजर आए थे।
दर्जनों फिल्मों में आ चुके हैं नजर
बात करें रवींद्र महाजनी की तो उन्होंने ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकुि उन्हें असली सफलता 1974 में बनी फिल्म झुंज से मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘आराम हराम है’, ‘लक्ष्मी’, ‘लक्ष्मी ची पावलम’,’ देवता’, ‘गोंधलाट गंडल’ और ‘मुंबई चा फौजदार’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'पानीपत' में देखा गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.