TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

OTT पर वैलेंटाइन वीक होगा और भी स्पेशल, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Kadhalikka Neramillai OTT Release: ओटीटी पर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को आप वैलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ देखकर उन्हें खुश कर सकते हैं।

Kadhalikka Neramillai OTT Release
Kadhalikka Neramillai OTT Release: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और ऐसे में कपल्स साथ में ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। इस दौरान कुछ लोग मूवीज देखने थिएटर भी जाएंगे। वहीं, जो लोग मूवी तो देखना चाहते हैं, लेकिन थिएटर नहीं जाना चाहते, जिन्हे थोड़ी प्राइवेसी चाहिए वो घर बैठकर भी ओटीटी पर भी मूवी डेट एन्जॉय कर सकते हैं। जल्द ही ओटीटी पर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म कि रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।

थिएट्रिकल रिलीज के 1 महीने बाद ही फिल्म ने ओटीटी पर दी दस्तक

पॉपुलर साउथ एक्टर रवि मोहन (Ravi Mohan) और एक्ट्रेस नित्या मेनन (Nithya Menen) की खूबसूरत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कधालिका नेरामिलई' (Kadhalikka Neramillai) 14 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब एक महीने बाद ही ये फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है। इस फिल्म में कपल की केमिस्ट्री ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। ऐसे में थिएट्रिकल रिलीज के बाद ओटीटी भी फिल्म सभी को एंटरटेन करने आने वाली है। चलिए जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'कधालिका नेरामिलई' स्ट्रीम की जाएगी?

कब और कहां रिलीज होगी 'कधालिका नेरामिलई'?

फिल्म 'कधालिका नेरामिलई' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) के पास हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। खास बात ये है कि फैंस इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स ने अब फिल्म की रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी है। फिल्म का रोमांटिक पोस्टर शेयर किया गया है, इसे देखकर ही दर्शक फिल्म से दूर नहीं रह पाएंगे। यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की सुरक्षा के लिए परिवार ने उठाया बड़ा कदम, बहन की पोस्ट से हुआ खुलासा

क्या है 'कधालिका नेरामिलई' की कहानी?

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये चेन्नई की आर्किटेक्ट श्रिया और स्ट्रक्चरल इंजीनियर सिद्धार्थ की स्टोरी है। पहले महिला अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर आईवीएफ करवाती है। वहीं, सिद्धार्थ काम के स्ट्रेस के चलते अपने स्पर्म को फ्रीज कर देता है। अस्पताल में हुई गड़बड़ी के कारण सिद्धार्थ के स्पर्म का इस्तेमाल श्रिया की आईवीएफ प्रोसेस के लिए किया जाता है। फिर श्रिया एक बेटे को जन्म देती है। 8 साल के लीप के बाद सिद्धार्थ अचानक श्रिया और उसके बेटे से टकराता है। अनजान होने के बाद भी दोनों एक मजबूत रिश्ता बनाते हैं। इसके बाद कहानी दिलचस्प हो जाती है।


Topics:

---विज्ञापन---