बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ यानी पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपने ग्लैमर और एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। रवीना अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और काम कर रही हैं। इस बीच अब सुनने में आया है कि एक्ट्रेस एक बार फिर से तमिल सिनेमा में वापसी करने वाली हैं। आइए जानते हैं कि रवीना टंडन से जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट क्या है?
फिल्म 'लॉयर' में नजर आएंगी रवीना टंडन
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए फिल्म 'लॉयर' के डायरेक्टर जोशुआ सेथुरमन ने कहा है कि हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड में मेरे कुछ फ्रेंड्स हैं और उन्हीं के जरिए मैंने रवीना टंडन से बातचीत की। मैंने रवीना से कहा था कि अगर आप मेरी फिल्म 'जेंटलवुमेन' देख लेंगी, तो आपको मेरे काम के बारे में आइडिया हो जाएगा। रवीना के ये फिल्म देखने के बाद उन्होंने तुरंत ही इस फिल्म की कहानी उन्हें बताई और एक्ट्रेस को फिल्म की कहानी पसंद आई।
24 साल बाद तमिल सिनेमा में होगी वापसी
बता दें कि फिल्म ‘लॉयर’ के जरिए रवीना टंडन करीब 24 साल बाद फिर से तमिल सिनेमा में वापस करने के लिए तैयार हैं। जी हां, एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2001 में आई तमिल फिल्म ‘आलवंधन’ में देखा गया था। इस फिल्म में रवीना के अलावा मनीषा कोइराला, सरथ बाबू, अनु हसन, कमल हासन और किटू गिडवानी अहम किरदार में थे।
रवीना का वर्कफ्रंट
गौरतलब है कि रवीना ने अपने करियर में ना सिर्फ हिंदी फिल्मों बल्कि तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा अगर रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बॉलीवुड की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ और ‘इन गलियों में’ को लेकर भी चर्चा में हैं। वहीं, अगर फिल्म 'लॉयर' की बात करें तो इस फिल्म में एक्ट्रेस के संग विजय एंटनी नजर आने वाले हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।
यह भी पढ़ें- पहले जबरदस्ती, फिर अबॉर्शन अब ब्लैकमेलिंग… को-एक्टर ने साउथ स्टार को लेकर खोले ये राज