मिर्ची प्लस के साथ इंटरव्यू के दौरान जब रश्मिका मंदाना से पूछा गया कि अगर किसी पार्टी में उनकी मुलाक़ात उनके एक्स बॉयफ्रेंड से होती है तो ऐसे में उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी। इसपर एक्ट्रेस ने बड़ी खूबसूरती से सबको पहले नमस्ते कहा। फिर उन्होंने कहा कि "मेरे अपने एक्स के साथ अभी भी अच्छी दोस्ती है। मुझे उनके परिवारों, उनके वर्तमान, भविष्य, अतीत, सब कुछ से मिलना पसंद है।" हालांकि, रश्मिका ने ये भी स्वीकारा कि वो नहीं जानतीं कि अपने एक्स से मिलना और उनसे बातचीत करना सही है या नहीं लेकिन एक कॉर्डियल रिलेशन रखना अच्छा है।
अभीपढ़ें– Adipurush Teaser: राम की जन्मभूमि अयोध्या में हुआ फिल्म का ग्रैंड टीजर लॉन्च, देखें वीडियो
रश्मिका मंदाना को उनकी पहली फिल्म Kirrik Party के दौरान को-एक्टर रक्षित शेट्टी से प्यार हो गया था। शूटिंग ख़त्म होने के बाद दोनों ने 2017 में इंगेजमेंट भी कर ली थी,लेकिन ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और 2018 में सगाई टूट गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड में विजय देवरकोंडा के साथ काम किया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन दोनों स्टार्स ने हमेशा इस बात से इनकार किया है और खुद को एक-दूसरे का सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताया है।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें