Rapper Badshah: बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह एक बार से सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, रैपर को आज यानी 30 अक्टूबर को महाराष्ट्र साइबर ऑफिस में हाजिरी लगानी पड़ी।
बता दें कि वायकॉम 18 नेटवर्क ने रैपर बादशाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वायकॉम 18 नेटवर्क ने रैपर सहित संजय दत्त और 40 अन्य कलाकारों के खिलाफ एफआईआर करवाई थी।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन सितारों ने बदले अपने नाम, Sridevi से लेकर Kiara तक लिस्ट में शामिल
ऑनलाइन बेटिंग एप के प्रमोशन का हिस्सा रहे बादशाह
रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि रैपर बादशाह एक ऑनलाइन बेटिंग एप के प्रमोशन का हिस्सा रहे थे। इसकी वजह से ही रैपर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह पूरा मामला फेयरप्ले नाम के एक एप से जुड़ा है। खबरें हैं कि बादशाह ने इस एप को प्रमोट किया था। प्रमोशन से जुड़ने की वजह से रैपर सिंगर बादशाह को महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। खबरों की मानें तो फेयरप्ले नाम का एप IPL दिखा रहा था, जबकि उसके पास इस तरह की स्ट्रीमिंग की कोई परमिशन भी नहीं थी।
इस मामले में 40 सेलेब्स का नाम शामिल- रिपोर्ट्स
इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस इस मामले में बादशाह समेत कई बड़े सेलेब्स को समन भेज सकती है, जिनका नाम एप के प्रमोशन में रहा है। इस मामले में संजय दत्त का भी नाम बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले में 40 सेलेब्स का नाम है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं हैं कि इस मामले में किन-किन लोगों का नाम शामिल है।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि वायकॉम की शिकायत के बाद महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने डिजिटल कॉपीराइटर का मामला फेयरप्ले के खिलाफ दर्ज किया है। इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में भी महादेव बुक एप में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था। इस मामले में रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर का नाम भी आया।