मुंबई: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है, जिस पर बवाल मच गया है। असल में रणवीर ने जो फोटोशूट कराया है, उसमें वो सिर्फ अंडरवियर में नजर आ रहे हैं। इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रहे हैं, तो कहीं उनके पुतले के आगे कपड़े दान किए जा रहे हैं। इस मामले पर तमाम बी-टाउन के सितारों ने एक जुटता के साथ एक्टर का समर्थन किया और फोटोशूट को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी को बेमतलब बताया है। इस बीच एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) का भी रिएक्शन सामने आया है।
और पढ़िए –Liger: मुंबई लोकल ट्रेन में अनन्या-विजय देवरकोंडा का रोमांस, तस्वीरें वायरल
बता दें कि एक अवॉर्ड नाइट में पहुंचीं विद्या बालन से जब पूछा गया कि रणवीर के वायरल फोटोशूट को लेकर उन पर एफआईआर दर्ज हुई हैं, इस बारे में वो क्या कहेंगी, तो उन्होंने उस पर रणवीर का बचाव किया।
विद्या को गुरुवार को फतका मराठी सिने अवार्ड्स में देखा गया और उनसे रणवीर की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'अरे क्या प्रॉब्लम है? पहली बार कोई आदमी ऐसा कर रहा है, हम लोगों को भी आंखें सेकने दीजिये ना।" वहीं रणवीर को कपड़ा दान करने की बात सुनते ही विद्या ने आगे कहा, 'शायद उन लोगों के पास ज्यादा काम नहीं है, तो इसीलिए वो इन चीजों पर वक्त गंवा रहे हैं। अगर आपको अच्छा नहीं लगे, तो पेपर बंद कीजिए फेंक दीजिए, जो करना है करिए एफआईआर वेफाइआर के चक्कर में क्यों पड़ना है?
https://www.instagram.com/tv/CgjfG_TKs5u/?utm_source=ig_web_copy_link
रणवीर का वायरल फोटोशूट
बता दें, अमेरिकन मैगजीन 'पेपर मैगजीन' के लिए किए गए रणवीर का फोटोशूट लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एक्टर को एक एनजीओ की शिकायत के बाद मुंबई में एक प्राथमिकी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 'सामान्य रूप से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है और अपनी तस्वीरों के माध्यम से उनके शील का अपमान किया है'।
और पढ़िए –Viral Video: स्विम सूट पहनकर पिज्जा खाने निकलीं उर्फी जावेद
अब तक, बी-टाउन से कई हस्तियों में रणवीर का समर्थन किया है, इनमें फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री, स्वरा भास्कर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, पूजा बेदी और राम गोपाल वर्मा का नाम शामिल है।
औरपढ़िए -मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें