Rani Mukerji: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। यह फिल्म अगले साल 3 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक भारतीय जोड़े की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिनके बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन वेलफेयर सर्विसेज ने उनसे छीन लिया था।
रानी मुखर्जी का लुक
इस फिल्म में रानी बिना मेकअप के, सफेद और गुलाबी सूती साड़ी में और बालों को एक साधारण चोटी में बांधे हुए है। वह एक काले कार्डिगन, बंगाली महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली पारंपरिक सफेद और लाल चूड़ियाँ पहने हुए भी दिखाई देती हैं। इसके साथ ही वह माथे पर सिंदूर भी लगाई हुई हैं। तस्वीर को देखने से लग रहा है कि रानी मुखर्जी थोड़ी खोई हुई हैं। उनके हाथ में हाथ में एक टेडी बियर खिलौना और कुछ कागज हैं।
औरपढ़िए -Kajol ने बताया कैसे देती हैं बच्चों न्यासा और युग को ट्रोलिंग से बचने की ट्रेनिंग
फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। तरण आदर्श ने फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "रानी मुखर्जी: मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की रिलीज डेट पक्की हो गई... एक मां की सच्ची कहानी से प्रेरित जिसने अपने साहस और इच्छाशक्ति से पूरे देश को हिला कर रख दिया। अपने बच्चों को वापस लाने के लिए... #MrsChatterjeeVsNorway - #RaniMukerji अभिनीत - 3 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जी स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। वहीं इसे राहुल हांडा और समीर सतीजा ने लिखा है। अब इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Kangana Ranaut: मां की साड़ी पहन डांस करती नजर आईं कंगना रनौत, शेयर की बचपन की तस्वीर
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थीं रानी
रानी मुखर्जी लंबे समय से फिल्मी गलीयारों से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार 2021 में बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान के साथ देखा गया था। रानी कभी-कभी फिल्म इवेंट्स और पार्टियों में नजर आती हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें