TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

12 साल पुरानी फिल्म आज भी कर रही नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड, अंदर तक झकझोर देगी कहानी; IMDb पर टॉप रेटिंग

Netflix Trending Movie: नेटफ्लिक्स पर एक 12 साल पुरानी फिल्म ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म की कहानी इतनी भयानक है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वहीं 12 साल पहले भी फिल्म ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की थी. चलिए आपको भी फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.

नेटफ्लिक्स पर छाई 12 साल पुरानी फिल्म

Netflix Trending Movie: सिनेमाघरों में छाने के बाद कई फिल्में ऐसी होती हैं जो ओटीटी पर आकर भी छा जाती हैं. इनमें से कुछ मूवीज तो ऐसी होती हैं जो सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद भी ओटीटी पर ट्रेंड करने लगती हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो 12 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई कर अपना नाम हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया था. वहीं फिल्म की IMDb रेटिंग भी 7.3 है. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

नेटफ्लिक्स पर बनी ट्रेंडिंग

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही रानी मुखर्जी की ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'मर्दानी' है. हाल ही में फिल्म के तीसरे पार्ट 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसके बाद से ही पहला पार्ट भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड होने लगा है. फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस अफसर बनी हैं और महिलाओं की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करती दिखाई दे रही हैं. फिल्म की कहानी आपको अंदर से झकझोर देगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 36 साल पुराना 415 एपिसोड्स वाला TV शो, जिसने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में बनाई जगह; हर हफ्ते आती थीं लाखों चिट्ठियां

---विज्ञापन---

फिल्म की कहानी

'मर्दानी' की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी क्राइम ब्रांच की पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय से शुरू होती है. वो अपने पति और भतीजी के साथ रहती हैं और प्यारी नाम की एक अनाथ लड़की को बेटी की तरह पालती हैं. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन प्यारी लापता हो जाती है. जांच में पता चलता है कि इसके पीछे दिल्ली का मानव तस्कर करण रस्तोगी शामिल है. जैसे ही जांच आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि प्यारी के साथ-साथ कई लड़कियां लापता हैं. शिवानी का मकसद अब करण को पकड़ना होता है. करण उसे डराने के लिए उसके परिवार को बदनाम करता है और प्यारी को नुकसान पहुंचाता है, जिसके बाद शिवानी करण को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाती हैं. इसके बाद क्या होता है इसे जानने के लिए आपको 'मर्दानी' को नेटफ्लिक्स पर देखना होगा.

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया से बनाई दूरी? नुपूर-स्टेबिन के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे एक्टर

कब रिलीज होगी मर्दानी 3?

फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ-साथ ताहिर राज भासिन, जिस्सू सेनगुप्ता, अवनीत कौर और अनंत विधात शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. साल 2014 में आई इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. इसके बाद साल 2019 में मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट रिलीज किया और ये भी सिनेमाघरों में आते ही छा गई थी. वहीं अब 27 फरवरी को 'मर्दानी 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.


Topics:

---विज्ञापन---