TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Randeep Hooda ने क्यों की Jaat? सनी देओल से लेकर ‘राणातुंगा’ को लेकर कही ये बात

रणदीप हुड्डा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रणदीप के अलावा सनी देओल और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में हैं। आइए जानते हैं कि रणदीप ने 'जाट' को लेकर क्या कहा?

Randeep Hooda
पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। हाल ही में वो सनी देओल के साथ फिल्म 'जाट' में नजर आए हैं। फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया है। इस बीच अब रणदीप ने ये भी खुलासा कर दिया है कि उन्होंने ये फिल्म क्यों की? साथ ही उन्होंने 'राणातुंगा' को लेकर भी बात की है। आइए जानते हैं कि रणदीप ने क्या कहा?

क्यों की 'जाट'?

दरअसल, हाल ही में रणदीप हुड्डा को शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया। इस दौरान उन्होंने कई चीजों का खुलासा किया। साथ ही अपनी फिल्म 'जाट' को करने के बारे में रणदीप ने कहा कि शादी के बाद थोड़ी जिम्मेदारी लगने लगी। लगने लगा कि मैं अपनी वाइफ को एक अच्छा घर दूं। इसके आगे रणदीप ने सनी देओल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि सनी पाजी बचपन ही हमारे मेंटोर रहे हैं।

सनी देओल को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि सनी पाजी का ही हम लुकअप टू करते थे। उनके लुक्स और पर्सनालिटी और सनी पाजी का गुस्सा। हालांकि, उन्होंने रोमांटिक रोल भी किए हैं। और अच्छे किए हैं। वो भी एक्टर है और हम भी एक्टर हैं, तो एक्टर-एक्टर आकर आपस में जब मिलते हैं, तो फिर वो भी स्क्रीन के लिए ढाई किलो का हाथ लेकर घूमते हैं।

'राणातुंगा' पर भी की बात

रणदीप ने इसके बाद 'राणातुंगा' के बारे में बात करते हुए कहा कि राणातुंगा एक स्ट्रांग नाम है। मैं दो-तीन साल बाद जा रहा था सेट पर, जहां पर मैंने अपनी लाइनें नहीं लिखी या जिसको डायरेक्ट मैंने नहीं किया है। मैंने वो काम किया है क्योंकि मैं दो साल तो मैं सावरकर की बॉयोपिक में ही लगा रहा। मैं बड़ा नर्वस फील कर रहा था। हालांकि, मैं हर प्रोजेक्ट से पहले फील करता हूं।

क्या बोले रणदीप?

उन्होंने कहा कि ये एक इनसिक्योरिटी है, जो मुझे बहुत काम आती है। इस बार मुझे लोग पकड़ लेंगे कि आपको कुछ नहीं आता। हालांकि, जिस तरह की फिल्में हाल ही में की हैं, उससे बहुत अलग था। फिल्म में 'जाट' का रोल ना मिलने पर थोड़ा बुरा जरूर लगा, लेकिन फिर वो अपने केरेक्टर 'राणातुंगा' में ढल गए और उन्होंने बेहद शानदार तरह से इस रोल को निभाया। यह भी पढ़ें- Rubina Dilaik-Asim Riaz में हुई तीखी बहस, ‘बिग बॉस 13’ रनर-अप को मांगनी पड़ी माफी


Topics:

---विज्ञापन---