Ranbir Kapoor को ED ने भेजा समन, Mahadev Betting App से जुड़ा है मामला
Image Credit: Google
Ranbir Kapoor Summoned By ED Mahadev Betting App (दीपक द्विवेदी/इंद्रजीत सिंह)। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने रणबीर कपूर को समन भेजा है। समन के मुताबिक रणबीर कपूर को 6 अक्तूबर को ED के सामने पेश होना होगा। मामला ऑनलाइन गेमिंग बेटिंग से जुड़ा है। महादेव एप बेटिंग के किंग पिन सौरभ चंद्राकर की इसी साल फरवरी में दुबई में हुई शादी में न सिर्फ रणबीर कपूर बल्कि 15 से 16 बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी और शादी में परफॉर्म भी किया था ।
सौरभ चंद्राकर महादेव एप ऑनलाइन बेटिंग गेम चलाता है, एक तरह से यह किंगपिन है इसने इसी के जरिए 250 करोड़ रुपए कमाए थे जो अपनी शादी ने खर्च किया था । हवाला के जरिए इसने कैश में रणबीर कपूर समेत अन्य सेलिब्रिटीज को पैसे दिए और पैसे डायवर्ट भी किए। इसी मामले में अब ED रणबीर कपूर से पूछताछ करना चाहती है कि सौरभ के द्वारा कितनी मोटी रकम दी गई, और उन पैसे का इस्तेमाल कपूर ने कैसे किया । क्या डिक्लियरेशन में कपूर ने इन पैसों का हिसाब दिया भी है या नहीं इस सारे सवालों के जवाब रणबीर कपूर को देने होंगे ।
यह भी पढ़ें: ‘प्लीज मुझसे रिक्वेस्ट मत करना…’ प्रेग्नंसी रूमर्स के बीच फैंस से Anushka Sharma ने की खास रिक्वेस्ट
सौरभ चंद्राकर ने इससे पहले पिछले साल भी एक बड़ी पार्टी रखी थी, जिसमें भी कई सारे सेलेब्स पार्टी ने शामिल हुए थे। आरोप है कि इन सभी को हवाला के जरिए पैसे दिए गए, पैसे डायवर्ट किए गए । गौरतलब है कि रणबीर कपूर के साथ साथ टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, नुसरत भरूचा जैसे आदि सेलेब्स शादी में शामिल हुए थे और परफोर्म किया था ।
सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जरिए हुआ है जिसकी तलाश ED के साथ साथ रायपुर पुलिस भी कर रही है, लेकिन यह दुबई में बैठा हुआ है जिसकी तलाश जारी है। ED सूत्रों के मुताबिक अन्य सेलिब्रिटीज को भी पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा, कुल 15 से 16 सेलेब्स ED के रडार पर हैं।
[caption id="attachment_370624" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]
ईडी के मुताबिक फरवरी 2023 में ऐप के डायरेक्टर सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की, शादी समारोह में महादेव ऐप के प्रमोटरों ने लगभग 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए। इस शादी में परिवार के सदस्यों को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए, वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से काम पर रखा गया था और नकद भुगतान करने के लिए हवाला ऑपरेटरों की मदद ली गई ।
ईडी सूत्रों के मुताबिक ईडी द्वारा एकत्र किए गए डिजिटल सबूतों में योगेश पोपट की मेसर्स आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये पहुंचाए गए । जिसमें 42 करोड़ रुपये होटल बुकिंग के लिए नकद भुगतान किए गए।सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने संयुक्त अरब अमीरात में अपने लिए एक साम्राज्य बनाया है। इसके पहले ईडी ने मुंबई, कोलकाता, भोपाल सहित करीब 39 ठिकानों पर छापेमारी कर महादेव ऐप की 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की।ईडी के मुताबिक छत्तीसगढ़ निवासी रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर हैं ।
ये स्टार्स भी हैं ED के निशाने पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस मामले में करीब 14 से 17 एक्टर्स ED के निशाने पर हैं। इनमें नेहा कक्कड़ से लेकर सनी लियोनी, एली एवराम, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल दादलानी, टाइगर श्रॉफ, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक जैसे कई बॉलीवुड सितारों के नाम शामिल हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.