TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Animal की इस एक्ट्रेस ने Ranbir के किरदार को बताया Toxic, बोलीं- ‘मुझे बुरा लगा…’

Ranbir Kapoor Animal: 'एनिमल' में रणबीर कपूर के किरदार को हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए थे। जहां एक और उनके किरदार को पसंद भी किया जा रहा है तो कुछ लोगों को न पसंद भी रहा है। इसी बीच फिल्म में नजर आने वाली एक एक्ट्रेस ने रणबीर के किरदार को टॉक्सिक बताया। 

Ranbir Kapoor Animal (Image Credit - Social Media)
Ranbir Kapoor Animal: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) धूम मचा रही है। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं और दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। काफी लंबे समय बाद रणबीर की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसके बाद उनके फैंस का यह मानना है कि यह फिल्म उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट हो सकती है। फिल्म में रणबीर एक ऐसे किरदार में नज़र आ रहे हैं जो अपने पिता और परिवार के लिए कुछ भी कर सकता है किसी की भी जान ले सकता है। इसी बीच फिल्म में ही नजर आने वाली एक एक्ट्रेस ने रणबीर के किरदार को डरावना और टॉक्सिक बता दिया। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि फिल्म में रणबीर की बहन का किरदार निभाने वाली सलोनी बत्रा (Saloni Batra) हैं।

रणबीर का किरदार देख बुरा लगा

सलोनी बत्रा ने हाल में एक न्यूज़ पोर्टल के साथ बात करते हुए रणबीर के किरदार के बारे में अपनी राय रखी और बताया फिल्म में रणबीर उनके छोटे भाई के किरदार में नजर आ रहे हैं। वे एक अच्छा कलाकार होने के साथ-साथ अच्छा इंसान भी हैं। हालांकि, फिल्म में उनका कैरेक्टर इसके उलट है। उन्होंने कहा, 'निर्माताओं के पास इस दुनिया में इस किरदार के बारे में एक दृष्टिकोण है। यह किरदार जिस तरह से वह बात करता है और व्यवहार करता है वो काफी टॉक्सिक और डरावना है, लेकिन कहानी उनके बारे में ही है और संदीप सर ने उनकी कहानी को अपने तरीके से बताने का विकल्प चुना है'। यह भी पढ़ें: अपनी ही शादी में देर से पहुंची थीं Kiara Advani, जब Sidharth ने घड़ी देखकर इशारा किया था- ‘लेट हो…’

कॉलेज में बंदूक चलाना सही नहीं है

सोनाली ने आगे बात करते हुए कहा, 'एक दर्शक के तौर पर यह देखना और तय करना हमारी जिम्मेदारी है कि क्या सही है और क्या गलत'? एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर टीवी पर कोई किरदार कॉलेज में बंदूक चला रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह सही है'। आखिर में एक्ट्रेस ने कहा, 'एक महिला होने के नाते, अगर असल जीवन में कोई उनके साथ कोई ऐसा करता है तो उन्हें बुरा लगेगा, लेकिन ऐसे लोग मौजूद हैं और यह कहानी ऐसी ही एक किरदार और कहानी के बारे में है। निर्देशक एक शिक्षक नहीं है। वह एक मनोरंजनकर्ता है'।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.