Ranbir Kapoor ही नहीं ये स्टार्स भी हैं असली ‘खतरों के खिलाड़ी’, फिल्मों में खुद किए जानलेवा स्टंट
image credit: social media
Stars Perform Their Own Stunts: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल दुनियाभर में बढ़िया कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने चार दिनों में करीब 242 करोड़ का कारोबार कर लिया है। पांचवें दिन फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी, लेकिन 300 करोड़ कमाने के लिए फिल्म को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस फिल्म में रणबीर कपूर का जबर्दस्त एक्शन सीन देखने को मिला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में रणबीर कपूर ने खुद सारे स्टंट सीन किए हैं। लेकिन रणबीर कपूर अकेले ऐसे अभिनेता नहीं हैं जिन्होंने फिल्मों में खुद ही एक्शन सीन (Stars Perform Their Own Stunts) किए हैं। बल्कि रणबीर से पहले की ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने फिल्मों में जानलेवा स्टंट सीन खुद किए हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय बॉलीवुड के उन स्टार्स में शुमार हैं, जो अपनी फिटनेस और टाइट रूटीन के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। फिल्मों में अक्षय अपने स्टंट खुद करना पसंद करते हैं। सूर्यवंशी में बाइक से हेलीकॉप्टर वाला एक्शन सीन अक्षय ने खुद किया था। टीवी शो खतरों के खिलाड़ी को होस्ट करने के दौरान भी अक्षय लाइव स्टंट खुद परफॉर्म करते थे।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन अपने डांस की वजह से अक्सर चर्चा बटोरते हैं। उनकी टोन्ड और फ्लेक्सिबल बॉडी फैंस को हमेशा इम्प्रेस करती है। वार और बैंग बैंग जैसी एक्शन फिल्मों में एक्टर ने अपने स्टंट सीन खुद परफॉर्म किए थे। बैंग बैंग के एक सीन की वजह से तो उनके सिर में गंभीर चोट भी लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी तक करवानी पड़ गई थी।
यह भी पढ़ें: 800 करोड़ के पटौदी पैलेस में हुई Ranbir Kapoor की Animal की शूटिंग, एक-एक तस्वीर है रॉयल
अजय देवगन
अजय देवगन ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम में सारे स्टंट खुद किए थे। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में खुद ही एक्शन सीन किए हैं। दरअसल अजय देवगन स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे हैं और उनको खुद भी स्टंट करना बेहद पसंद है।
शाहरुख खान
शाहरुख खान को रोमांस किंग कहा जाता है। शाहरुख ने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, रईस जैसी फिल्मों से अपनी लवर बॉय वाली इमेज को तोड़ा। फिल्मों में शाहरुख के हमेशा कुछ नया ट्राय करने की कोशिश करते हैं। शाहरुख को जब भी मौका मिलता है वो अपने स्टंट खुद से करते हैं।
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ अपने डांस और एक्शन के लिए पॉपुलर हैं। उन्होंने एक एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। वह ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं। उन्हें नए-नए स्टंट करना काफी पसंद हैं। बागी 2 में उनके स्टंट ने लाइमलाइट लूटी और फैंस को काफी इम्प्रेस किया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.