TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

लंगड़ा त्यागी से अलाउद्दीन खिलजी तक, लीड Actor पर भारी पड़े ये दमदार विलेन

Bollywood Top Villains: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में बॉबी देओल खतरनाक विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। तो चलिए आपको उन विलेन के बारे में बताते हैं जिन्होंने पर्दे पर दमदार विलेन का किरदार निभाया और लीड हीरो पर भारी पड़े।

image credit: social media
Bollywood Top Villains: फिल्मी दुनिया में आने वाला कोई भी शख्स कभी भी यह सोचकर नहीं आता है कि वह विलेन का किरदार निभाएगा। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह हीरो न बनकर विलेन का किरदार निभाने की राह पर पहुंच जाते हैं और बहुत मशहूर भी होते हैं। हिंदी सिनेमा में तो कई ऐसे सितारे भी हैं जिनके करियर की गाड़ी स्लो मोशन में चल रही थी, लेकिन जब वह विलेन के किरदार में पर्दे पर उतरे तो सिनेमाघर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे। हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में बॉबी देओल खतरनाक विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। तो चलिए आपको उन विलेन के बारे में बताते हैं जिन्होंने पर्दे पर दमदार विलेन का किरदार निभाया और लीड हीरो पर भारी पड़े। रणवीर सिंह (पद्मावत) इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रणवीर सिंह का। रणवीर सिंह ने फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी। रणबीर का किरदार और लुक दोनों ही काफी खतरनाक थे। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण थीं और शाहिद कपूर ने उनके पति का किरदार निभाया था। लेकिन रणवीर सिंह इस किरदार में सभी पर भारी पड़े थे। यह भी पढ़ें: मशहूर Youtuber का फंदे से लटका मिला शव, घर में मातम का माहौल रितेश देशमुख (एक था विलेन) रितेश देशमुख ने सनकी सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी। पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आए रितेश ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी ओवरशैडो कर दिया था। सत्या (मनोज बाजपेयी) सत्या में गैंगस्टर भीकू म्हात्रे कौन भूल सकता है। इस फिल्म से मनोज बाजपेयी को पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। इस किरादर ने उन्हें हीरो से भी ज्यादा पहचान दिलाई थी। सैफ अली खान (ओमकारा) ओमकारा फिल्म में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया, जो हीरो पर भारी पड़ा। लंगड़ा त्यागी का किरदार इसलिए भी खास है क्योंकि इसे गब्बर सिंह से मेल खाने के लिए लिखा गया था। शाहरुख खान (डर) शाहरुख खान ने फिल्म डर में विलेन का किरदार निभाया था। डर फिल्म में उनका किरदार सनी देओल पर भारी पड़ा था। इस फिल्म में सनी देओल के साथ जूही चावला भी नजर आईं थीं। इनकी जोड़ी लोगों को पसंद आई थी।


Topics:

---विज्ञापन---