TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Ramayan के डायरेक्टर रामानंद सागर के बेटे का निधन, आज होगा Prem Sagar का अंतिम संस्कार

Prem Sagar Passes Away: फिल्ममेकर रामानंद सागर के बेटे और प्रोड्यूसर प्रेम सागर का भी निधन हो गया है। प्रेम सागर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। आज प्रेम सागर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Prem Sagar का निधन। image credit- social media

Prem Sagar Passes Away: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन की खबर से अभी लोग बाहर भी नहीं निकले थे कि इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है। फिल्ममेकर रामानंद सागर के बेटे और प्रोड्यूसर प्रेम सागर का भी निधन हो गया है। आज 31 अगस्त को प्रेम सागर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रेम सागर के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। आज ही प्रेम सागर का अंतिम संस्कार भी किया जाएगा।

आज होगा अंतिम संस्कार

प्रेम सागर ने आज सुबह 10 बजे आखिरी सांस ली और हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए। आज 31 अगस्त को ही मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट में प्रेम सागर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रेम सागर के निधन पर बात करते हुए एक सूत्र ने एनडीटीवी को कहा कि प्रेम सागर कुछ टाइम से बीमार थे। बीमारी की वजह से प्रेम सागर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया था।

---विज्ञापन---

प्रेम सागर के प्रोजेक्ट्स

प्रेम सागर की बात करें तो प्रेम सागर ने इंडस्ट्री को कई हिट सीरियल दिए हैं। प्रेम ने टीवी के फेमस शो ‘अलिफ लैला’ को डायरेक्ट किया था। इसके अलावा प्रेम ने ‘कामधेनु गौमाता’ (2025) और ‘काकभुशुंडी रामायण’ (2024) जैसे धार्मिक शोज को बनाया था। इसके अलावा उन्होंने ‘हम तेरे आशिक हैं’ (1979), ‘बसेरा’ (2009) और ‘जय जय शिव शंकर’ (2010) जैसे प्रोजेक्ट्स बनाए हैं।

---विज्ञापन---

फिल्मों में भी दिया योगदान

प्रेम सागर के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने फिल्मों में भी अपनी तकनीकी पहचान बनाई। साल 1968 में फिल्म ‘आंखें’ और 1972 की ‘ललकार’ में प्रेम ने कैमरा और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में अपना योगदान दिया है। साल 1976 में उन्होंने ‘चरस’ में सिनेमैटोग्राफी का काम किया था।

यह भी पढ़ें- Priya Marathe के पति कौन हैं, कैसे शुरू हुई थी एक्ट्रेस और Shantanu S. Moghe की लव स्टोरी?


Topics:

---विज्ञापन---