Ram Gopal Varma: फिल्म इंडस्ट्री से खबर आ रही है कि फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा अरेस्ट हो सकते हैं। जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने राम गोपाल को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस की टीम फिल्ममेकर के घर पहुंची है। मिली रही ताजा जानकारी की मानें तो राम गोपाल किसी भी वक्त अरेस्ट हो सकते हैं और उनके बचने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
क्या है मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर मॉर्फ्ड तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में पुलिस हैदराबाद स्थित राम गोपाल के घर पहुंची है। कहा जा रहा है कि फिल्ममेकर को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। साथ ही जानतकारी है कि वर्मा को ओंगोल ग्रामीण पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पेश होना है। वर्मा दूसरी बार पूछताछ के लिए थाने में पेश नहीं हुए थे।
किसने की वर्मा की शिकायत?
बता दें कि सीएम चंद्रबाबू नायडू, मंत्री लोकेश और डिप्टी सीएम पवन कल्याण को बदनाम करने वाले सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। टीडीपी मंडल महासचिव मुथनापल्ली रामलिंगम ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पेश नहीं हुए वर्मा
बताते चलें कि राम गोपाल को इसके पहले 19 तारीख को सुनवाई के लिए उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। इसके बाद आज फिर से उन्हें पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि वो सुनवाई से बचने की कोशिश में हैं और इसलिए लगातार इससे भाग रहे हैं।