Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ram charan: दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं राम चरण और उपासना कोनिडेला, गोदभराई की रस्म का वीडियो वायरल

Ram charan Upasana Konidela Second Pregnancy: राम चरण और उपासना कोनिडेला ने फैंस को खुशखबरी दी है. कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाला है. बेटी के जन्म के दो साल बाद फिर से उनके घर में खुशियां आने वाली हैं.

दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं राम चरण और उपासना (Photo- Upasana/Insta)

'आरआरआर' फेम एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. उपासना ने दिवाली के मौके पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है. कपल बेटी के जन्म के दो साल बाद फिर से पेरेंट्स बनने वाला है. उपासना ने भैया दूज के मौके पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी गोदभराई की रस्म चल रही है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को कंफर्म किया है. एक बार फिर से कोनिडेला फैमिली में खुशी का माहौल है.

उपासना कोनिडेला ने इंस्टाग्राम पर गोदभराई की रस्म का वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा, 'ये दिवाली, दोगुना फेस्टिव, दोगुना प्यार, और दोगुना आशीर्वाद की थी.' उनका ये वीडियो सामने आने का बाद सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया. काजल अग्रवाल ने कपल को खूब बधाई दी. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'बधाई, मम्मी-पापा को ढेर सारा प्यार और बहन कारा को भी बड़ी बधाई.' उनकी पोस्ट पर गुनीत मोंगा जैसे कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिया और खूब बधाइयां दी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Arunima Kumar: कौन हैं अरुणिमा कुमार? बनीं ब्रिटेन का शाही सम्मान पाने वाली पहली कुचिपुड़ी नृत्यांगना

---विज्ञापन---

उपासना की गोदभराई का वीडियो

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि उपासना की दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. चिरंजीवी खुशी से फूले नहीं समा रहे. वहीं, राम चरण के चेहरे पर फिर से पापा बनने की खुशी को साफ तौर से देखा जा सकता है. उपासना के चेहरे पर भी प्रेग्नेंसी ग्लो है. उपासना का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: कभी माचिस की डिब्बी जैसे किराए के घर में रहती थीं मलाइका अरोड़ा, आज हैं करोड़ों की मालकिन, जानिए नेटवर्थ

चिरंजीवी को है पोते की चाह

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों पहले ही चिरंजीवी ने पोते को लेकर दिए बयान की वजह से काफी लाइमलाइट में रहे थे. एक्टर ने पोता ना होने की कमी को बताया था. उन्होंने कहा था कि जब भी वो घर पर होते हैं तो अपनी पोतियों के बीच घिरे होते हैं. उनको ऐसा लगता है कि वो महिलाओं के हॉस्टल के वॉर्डन हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि वह राम चरण से यही चाहते हैं कि कम के कम इस बार तो उनको बेटा हो. ताकि उनकी विरासत आगे बढ़ सके लेकिन, बेटी उनकी आंखों का तारा है. चिरंजीवी ने डर जाहिर किया था कि उनको डर है कि कहीं इस बार भी उन्हें बेटी ना हो जाए.

यह भी पढ़ें: CBI की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली, रिया चक्रवर्ती की क्लीन चिट पर उठाए सवाल


Topics:

---विज्ञापन---