Ram Charan Birthday: ऑस्कर में धाक जमाने के बाद टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रामचरण (Ram Charan) ने फिर से काम पर वापसी कर ली हैं।
आज साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan Birthday) का बर्थडे है। एक्टर आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। एक्टर के जन्मदिन पर उनके फैंस ने भी उन्हें खास तोहफा दिया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) फिल्म आरआरआर (RRR) से पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। साथ ही 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद वह पूरी दुनिया में फेमस हो चुके हैं और अभिनेता राम चरण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है।
ट्विटर पर वायरल हो रहा वीडियो
राम चरण के जन्मदिन के खास मौके पर ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राम चरण के फैंस उनकी फिल्म ऑरेंज के रूबा रूबा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि- 'हैप्पी बर्थडे राम चरण. आपके बर्थडे पर एक स्पेशल ट्रिब्यूट। 13 साल बाद भी इस गाने नहीं भुलाया जा सकता है।'
'नाटू नाटू' को मिला बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड
बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर के 'नाटू नाटू' को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के गाने ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है। साथ ही इस गाने को राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने अपनी आवाज दी है और एमएम कीरावानी ने अपने म्यूजिक से इसे सजाया है।
बीते दिन ‘आरसी 15’ की टीम ने किया था एक्टर का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट
वहीं, बीते दिन भी एक्टर के जन्मदिन से पहले उनकी को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) समेत पूरी स्टार कास्ट ने एक्टर के जन्मदिन का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।