Ram Charan: साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म 'पेड्डी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म की रिलीज में अभी समय है, लेकिन इसका गाना 'चिकिरी चिकिरी' रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. हर कोई इस गाने की तारीफ कर रहा है. इतना ही नहीं बल्कि राम चरण के इस गाने ने शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए जानते हैं कि कैसे?
फिल्म 'पेड्डी' का गाना 'चिकिरी चिकिरी'
गौरतलब है कि बुची बाबू सना की फिल्म 'पेड्डी' के गाने 'चिकिरी चिकिरी' को इंटरनेट पर शेयर किया गया और महज 24 घंटे के अंदर इस गाने ने सभी भाषाओं में 46 मिलियन व्यूज पा लिए. राम ने अपने इस गाने से शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन को भी पछाड़ दिया है और उनका ये गाना बहुत हिट निकला है. एआर रहमान के गाने 'चिकिरी चिकिरी' को सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 46 मिलियन व्यूज मिले हैं.
---विज्ञापन---
टूटा शाहरुख का रिकॉर्ड
इसके साथ ही ये गाना साल के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए गए म्यूजिक ट्रैक में से एक बन गया है. साथ ही ये 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय गाना भी बन गया है. बता दें कि साल 2023 में शाहरुख की फिल्म 'जवान' का 'जिंदा बंदा' रिलीज हुआ था. इस गाने को 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गाने का खिताब मिला था. इस गाने को पहले दिन 4.6 करोड़ व्यूज मिले थे और इसकी जानकारी खुद रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दी थी.
---विज्ञापन---
'पुष्पा 2: द रूल' को भी पछाड़ा
इसके अलावा साल 2024 में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में श्रीलीला का गाना 'किसिक' दूसरे नंबर पर रहा था, जिसने 24 घंटों में कई भाषाओं में 4.2 करोड़ व्यूज बटोर लिए थे. हालांकि, अब ये रिकॉर्ड 'पेड्डी' ने तोड़ दिया है और एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बताते चले कि फिल्म 'पेड्डी' की टीम ने इस चार्टबस्टर की जानकारी खुद शेयर की है.
यह भी पढ़ें- क्या जल्द आएगा India’s Got Latent 2? दिल्ली में शो के दौरान Samay Raina ने दिया हिंट