Raksha Bandhan 2022: श्वेता बच्चन से लेकर कंगना रनौत तक…सितारों ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन
Raksha Bandhan 2022: पूरे देश में 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) की धूम है। आम लोगों समेत बॉलीवुड सितारे भी इस त्योहार को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते देखे जा रहे हैं। कोई अपने भाई की कलाई पर राखी बांध तस्वीर साझा कर रहा है। तो कोई बचपन की पिक्चर साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट दे रहा है। आइए आपको दिखाते हैं कि बॉलीवुड का कौन सा सितारा किस तरीके से 'रक्षाबंधन 2022' (Raksha Bandhan 2022) सेलिब्रेट कर रहा है-
श्वेता और अभिषेक बच्चन (Shweta Bachchan Abhishek Bachchan)
अमिताभ बच्चन की बेटी और अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है। इस फोटो में छोटे अभिषेक और छोटी श्वेता अपने पापा के पास बेड पर लेट स्माइल करते देखे जा रहे हैं। वहीं, इस पिक्चर को कैप्शन देते हुए श्वेता ने लिखा है,'एक फली में मटर' से अधिक 'सार्डिन की तरह पैक' ... आदि, आप इसे प्राप्त करते हैं, हम करीब हैं, आई लव यू, यू लव मी यादा यादा - हैप्पी राखी।'
और पढ़िए -Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, हाथ-पैरों में हुई हरकत
रुपाली गांगुली और अक्षय कुमार (Rupali Ganguli Akshay Kumar)
टेलीविजन सीरियल 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को राखी बांध रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है। सामने आई फोटो में अक्षय, रुपाली को बड़ा सा तोहफा देते नजर आए हैं।
कंगना और अक्षत रनौत (Kangana Akshat Ranaut)
इस त्योहार पर कंगना रनौत ने भी अपने भाई के साथ स्पेशल तस्वीर साझा की है। पिक्चर में कंगना और अक्षत रनौत की ट्यूनिंग देखते ही बनती है।
हुमा और साकिब कुरैशी (Huma Saqib Qureshi)
हुमा कुरैशी और साकिब कुरैशी हमेशा से अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। साथ ही दोनों मनोरंजन जगत के सितारे हैं। इसी कड़ी में हुमा ने साकिब के साथ दो बेहतरीन तस्वीरें साझा कर इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं।
अनन्या और अहान पांडे (Ananya Ahaan Panday)
अनन्या पांडे ने अपने भाई अहान को राखी बांधी है। सोशल मीडिया पर भाई-बहन की प्यारी तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
आथिया और अहान शेट्टी (Athiya Ahaan Shetty)
आथिया शेट्टी ने भाई अहान शेट्टी संग बचपन की पिक्चर साझा कर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी है।
सनी और ईशा देओल (Sunny Esha Deol)
सनी देओल ने बहन ईशा के साथ बेहतरीन फोटो पोस्ट की है। ये पिक्चर दोनों के बचपन की है, जिसमें ईशा भाई की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं।
संजय-प्रिया और नम्रता दत्त (Sanjay Priya Namrata Dutt)
संजय दत्त भी इस त्योहार को खास पिक्चर पोस्ट कर सेलिब्रेट करते नजर आए हैं। इस फोटो में उनके साथ उनकी बहनें प्रिया और नम्रता दत्त के साथ-साथ पिता सुनील दत्त भी दिखाई दे रहे हैं।
और पढ़िए -Haryanvi Dance Video: Aarti Bhoriya ने लचकाई कमरिया, फैंस के छूटे पसीने
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.