राखी सावंत ने किया रणवीर का सपोर्ट
हालांकि इस पूरे विवाद के बीच एक शख्स है, जिसने रणवीर का समर्थन किया है और वो हैं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत। राखी जो पहले भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं, उन्होंने रणवीर के माफी वाले पोस्ट पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने फैंस से रणवीर को माफ करने की अपील करते हुए लिखा, 'उसे माफ कर दो यार, अगर ऐसा हो गया तो ठीक है। मुझे पता है कि उसने गलती की, लेकिन उसे माफ कर दो।'
रणवीर ने वीडियो में मांगी माफी
वहीं रणवीर ने खुद इस पूरे मामले में अपनी गलती मानी है। एक वीडियो जारी कर उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया और कहा कि उनका सवाल न सिर्फ अनुचित था, बल्कि ये बिल्कुल भी मजाकिया नहीं था। उन्होंने ये भी साफ किया कि उनका काम कॉमेडी नहीं है और उन्होंने माफी मांगने के अलावा किसी भी प्रकार की सफाई देने से इंकार किया। रणवीर ने कहा, "जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांग रहा हूं।'
---विज्ञापन---
रणवीर ने ये भी कहा कि वो इस मंच का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करेंगे। उन्होंने कहा, 'पॉडकास्ट हर उम्र के लोग सुनते हैं और मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले।' उन्होंने ये भी कहा कि परिवार वो आखिरी चीज है जिसका वो कभी अनादर करेंगे। साथ ही रणवीर ने ये भी वादा किया कि वह अपनी गलतियों से सीखेंगे और बेहतर बनेंगे।
---विज्ञापन---
शो का हिस्सा रह चुकी हैं राखी सावंत
विवाद के बावजूद राखी सावंत ने रणवीर को अपना समर्थन दिया है, जो उनके लिए एक बड़ी राहत की बात है। राखी का ये समर्थन उस वक्त आया है जब रणवीर को लेकर भारी आलोचनाएं चल रही हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राखी सावंत खुद भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं और उनके विवादित बयान पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। पिछले साल इस शो के दौरान राखी ने सीनियर कॉमेडियन महीप सिंह के साथ एक तकरार में हिस्सा लिया था। तब राखी ने महीप को 'बुड्ढा' कहकर चुप करवा दिया था, जिसके बाद महीप गुस्से से बाहर चले गए थे। इसके बाद राखी ने स्टेज से कुर्सी फेंकी और शो छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia ने इंग्लिश शो से चुराया विवादित बयान, लोगों ने सॉरी पर उठाए सवाल