Rakhi Sawant: ड्रॉमा क्वीन राखी सावंत ना सिर्फ अपनी पर्सनल बल्कि अपनी हरकतों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। जी हां, अक्सर अपने एक्स पति पर शब्दों से वार करने वाली राखी अब कॉपी कैट भी बन गई है। अरे... भई ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है। क्या है ना कि हाल ही में मेट गाला 2024 का समापन हुआ है। ऐसे में तमाम सितारों ने अपने फैशन का जलवा दिखाया। हां, इस बार मेट गाला में कुछ लोगों ने फैशन दीवा उर्फी जावेद को भी कॉपी किया, लेकिन राखी सावंत तो राखी सावंत हैं, वो भी कहां पीछे रहने वाली हैं।
राखी ने लुक किया कॉपी
दरअसल, बीती रात Global Excellence Award 24 का आयोजन हुआ। इस इवेंट के रेड कार्पेट पर तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन राखी का लुक इतना अनोखा था कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब भई... एक तो राखी ने लुक कॉपी किया और फिर उसमें भी इतना चटक रंग पहना कि किसी की भी आंखें चौंधिया जाएं। इस इवेंट के रेड कार्पेट पर राखी सिर्फ तौलिए में ही मंच पर आ गई।
अरे भाई... टॉवल...
जी हां, ड्रॉमा क्वीन ने मेट गाला 2024 से मशहूर अमेरिकी सिंगर डोजा कैट को कॉपी किया है। मेट गाला में डोजा ने इस लुक से लोगों का ध्यान खींचा था। अब राखी ने भी इस लुक को वियर किया है। सामने आए लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी कह रही हैं कि अरे भाई... टॉवल ना निकल जाए। अब राखी ने लुक कॉपी किया है, तो ट्रोलर्स भी कहां ये मौका छोड़ने वाले हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच राखी का लुक चर्चा का विषय बना हुआ है।