राजकुमार राव ने फटे हुए पैंट सूट में किया रैम्प वॉक, नेटिजेंस ने ट्रोल कर कहा, ‘गरीब आदमी है बेचारा’
नई दिल्ली: FDCI इंडिया कॉउचर वीक 2022 का आखिरकार समापन (FDCI Finale) हो ही गया, वो भी बेहद ग्लैमरस अंदाज में। आखिरी दिन अनामिका खन्ना (Anamika Khanna) द्वारा बेहतरीन कलेक्शन्स का भव्य प्रदर्शन किया गया।
और पढ़िए – माही श्रीवास्तव का गाना ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ जीत रहा फैंस का दिल
अनामिका के कलेक्शन्स को एक्टर राजकुमार राव ने शोकेस किया। इस बार के उनके कलेक्शन में जिसने भारतीय सुंदरता को अपनाया लेकिन साथ ही साथ नियमों को भी तोड़ा। राजकुमार (Rajkumar Rao) ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने डैशिंग अंदाज से रॉक कर दिया और सबकी वाहवाही लूटी। लेकिन अब एक्टर को उनके कपड़ों के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, डिजाइनर अनामिका खन्ना (Rajkumar Rao wears Anamika Khanna) के कलेक्शन में इस बार रिप्ड आउटफिट को जोड़ा गया था। FDCI के फिनाले के लिए राजकुमार राव ने काले रंग के रिप्ड पैंट सूट पहनी, जिसे देखने के बाद अब नेटिजेंस की ओर से अजीबो गरीब प्रतिक्रिया देखने मिल रही है।
नेटिजेंस ने किया ट्रोल-
एक्टर ने काले रंग के ब्लेज़र के साथ वाइड लेग पैंट्स पहने और रैम्प वॉक किया। पैपराजी पेज वूम्पला ने एक्टर के रैम्प वॉक का वीडियो (Rajkumar Rao gets Trolled) साझा किया है, जिसे देखने के बाद नेटिजेंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने उन्हें गरीब कहते हुए लिखा, 'गरीब आदमी है बेचारा' साथ में हंसने वाली इमोजी जोड़ी। दूसरे ने लिखा, 'लग रहा है कि पैंट किसी कुत्ते ने काट दिया हो।' तीसरी ने लिखा, 'भाई इतनी फटीचर हालत में क्यों है।' हालांति, एक यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा, 'बहुत सुंदर तरीके से कैरी किया।'
और पढ़िए – ‘हर-हर शंभू’ गाने पर फरमानी से उलेमा नाराज, गायिका ने दिया करारा जवाब
हालांकि, राजकुमार राव के ड्रेस की डीटेलिंग पर ध्यान दें तो, उनके ब्लैक ब्लेज़र पर डीटेल एम्बेलिश्ड वर्क किया गया है, जो किसी शादी और खास ओकेजन के लिए अच्छा ऑप्शन है। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.