TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Maalik से तो मिल लिए, अब उनकी मोहब्बत से मिलिए… Rajkummar Rao की फिल्म का पहला गाना रिलीज

राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का पहला गाना रिलीज हो गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि कैसा है गाना?

फिल्म 'मालिक' का पहला गाना रिलीज। image credit- instagram
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। राजकुमार के चर्चा में आने की वजह उनकी नई फिल्म 'मालिक' है। लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म का पहला गाना 'नामुमकिन' रिलीज हो गया है, जो आते ही इंटरनेट पर छा गया। आइए जानते हैं इसके बारे में...

फिल्म 'मालिक' का पहला गाना

राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का पहला गाना 'नामुमकिन' tipsfilmsofficial के इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया है। गाने को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि मालिक से तो मिल लिए, अब उनकी मोहब्बत से मिलिए। 'नामुमकिन' गाना रिलीज हो गया है। इसके आगे लिखा गया है कि मालिक से मिलने आ जाना 11 जुलाई को सिनेमाघरों में।

मानुषी छिल्लर और राजकुमार राव की जोड़ी

वहीं, अगर इस गाने की बात करें तो इसमें राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री खूब जम रही है और लोग इस जोड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं। गाने पर लोगों की राय की बात करें तो एक यूजर ने इस गाने की तारीफ करते हुए लिखा कि मानुषी आप बहुत कमाल लग रही हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि सुपर है गाना तो। तीसरे यूजर ने कहा कि गजब का गाना। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

फिल्म 'भूल चूक माफ'

वहीं, अगर राजकुमार राव की बात करें तो इन दिनों अभिनेता अपनी फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। फिल्म 'भूल चूक माफ' को लोगों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है और इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर भी अपनी अच्छी-खासी पकड़ बनाकर रखी। इसी के साथ अगर फिल्म ‘माल‍िक’ की बात करें तो ये हिंदी भाषा की गैंगस्टर फिल्म है।

एक्शन मोड में आएंगे राजकुमार

फिल्म में राजकुमार राव फुल एक्शन मोड वाले बोल्ड किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। पुलकित के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणि ने प्रोड्यूस किया है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में राजकुमार राव के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर और मेधा शंकर भी हैं। देखने वाली बात होगी कि फिल्म कैसा परफॉर्म करती है? यह भी पढ़ें- Detective Sherdil का ट्रेलर रिलीज, Diljit Dosanjh की क्राइम-कॉमेडी पर लोगों का क्या कहना?


Topics: