Rajinikanth Viral Video Real Truth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत घर के आंगन में सैर करते करते अचानक गिरे, जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो फैंस परेशान हो गए और कमेंट में उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगने लगे। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि रजनीकांत जैसा दिखने वाला शख्स घर के लॉन में टहलते हुए अचानक पैर फिसलने से गिर गया। हादसे में उन्हें चोट लगी होगी।
सच्चाई यह है कि वो शख्य रजनीकांत नहीं कोई उनके जैसे दिखने वाले आम शख्स थे, लेकिन जब वो वीडियो पोस्ट हुआ तो तुरंत वायरल हो गया। रजनीकांत के चाहने वालों की चिंता बढ़ गई। गौरतलब है कि रजनीकांत इन दिनों अपकमिंग एक्शन फिल्म कुली को लेकर सुर्खियों में हैं।
---विज्ञापन---
वायरल हो रहे वीडियो का सच भी जान लें
आपको बता दें कि वायरल वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति, जिसे रजनीकांत बताया जा रहा है, अपने घर के लॉन में टहलता नजर आ रहा है। जैसे ही वह वापस चलने के लिए मुड़ता है, वह अचानक जमीन पर फिसलकर मुंह के बल गिर जाता है। हैरानी की बात यह है कि वह व्यक्ति बिना कुछ रियेक्ट करे तेजी से उठकर बिना रुके अपने घर में वापस चला जाता है। वायरल हो रहा वीडियो रजनीकांत का नहीं है।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म में 4 लीड स्टार, उम्र 50 के पार, ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट भी जान लें
वायरल वीडियो पर रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जताते हुए दिखाई दिए और इसके साथ ही इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं । कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो पुराना या फेक है। कई फैंस को लग रहा है कि वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति रजनीकांत ही है। वहीं, कुछ लोगों ने उनकी प्राइवेसी पर सवाल उठाए और ऐसे वीडियो शेयर करने की कड़ी निंदा की।
एक यूजर 'ronitmohanty4745' ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जताई और लिखा “Be safe” , तो वहीं दूसरे यूजर 'naheedhafiz' ने उनकी प्राइवेसी पर सवाल उठाते हुए लिखा ,“How does one get this personal footage?''
यह भी पढ़ें: Vettaiyan X Review: रजनीकांत के फैंस को भाया सरप्राइज, यूजर्स बोले- गजब फिल्म है मजा आ गया
कुली की रिलीज की तैयारी में लगे हैं थलाइवा
इन दिनों रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म कुली की रिलीज़ की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं। इस फिल्म में श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज और रेबा मोनिका जॉन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। कुली का ट्रेलर 2 अगस्त को आएगा, जबकि फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। आमिर खान भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले रजनीकांत वैटेंयन, जेलर, दरबार में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: Rajinikanth की वो 5 फिल्में, जो आज तक रिलीज नहीं,जानें क्यों?