RajiniKanth, Thalaivar 171: हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' रिलीज हुई है। फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचाया। फिल्म ने बेहद शानदार कलेक्शन किया और दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, फैंस भी 'जेलर' की सक्सेस से बेहद खुश है।
इस बीच अब फैंस को रजनीकांत की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी साझा की गई है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan से जुड़े इस सवाल का जवाब दें और मुफ्त में पाएं Jawan फिल्म की टिकट
सन पिक्चर्स ने दी जानकारी
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का ऐलान हो गया है। सन पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि हम बेहद खुश सुपरस्टार @rajinikanth की 'थलाइवर 171' की घोषणा करते हुए। लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित है। जैसे ही सन पिक्चर्स ने इसका ऐलान किया तो फैंस बेहद खुश हो गए और इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
फैंस को बेसब्री से रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का इंतजार
आज यानी सोमवार को सन पिक्चर्स ने एक्स (ट्विटर) पर कनगराज और रजनीकांत की आने वाली फिल्म की जानकारी साझा की है। फैंस भी रजनीकांत की आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और बेहद एक्साइटेड हैं। बता दें कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने दुनियाभर में धमाल मचाया है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़े हैं।
ओटीटी पर रिलीज हो रही एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर'
वहीं, अब इस फिल्म को आप घर बैठे भी देख सकते हैं। जनीकांत की ब्लॉबस्टर फिल्म 'जेलर' ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने 'जेलर' की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। प्राइम वीडियो ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी कि रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। अब दर्शक घर बैठे रजनीकांत की इस फिल्म का लुत्फ ले सकते हैं।