यूपी का नरभक्षी! प्राइवेट पार्ट काटा..सिर धड़ से किया अलग..बनाया सूप…फिर खा गया खोपड़ी
Indian Predator: Diary of a Serial Killer
Indian Predator: Diary of a Serial Killer Raja Kolander: साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी जिसका नाम था 'इंडियन प्रेडेटर: डायरी ऑफ ए सीरियल किलर', नाम से ही पता चल रहा था कि एक किलर की कहानी है जिसने किसी ना किसी का मर्डर किया होगा। लेकिन अगर ऐसा भी होता तो समझ आता। इस क्राइम सीरीज में जुर्म की जो दास्तां थी वो कोई मामूली कहानी नहीं थी।
ये एक 'नरपिशाच' की कहानी थी जिसने अपराध की खौफनाक दुनिया से पर्दा उठाकर पूरे देश को दहशत में डाल दिया था। ये कहानी है राम निरंजन उर्फ राजा कोलंदर की, जिसने बर्बरता और दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थीं। आज भी जब राजा कोलंदर का नाम लिया जाता है तो लोगों के दिलों में डर पैदा हो जाता है। खून से सनी इस खौफनाक कहानी में जैसे ही एक-एक कर जुर्म की परतें खुलेंगी वैसे ही आप चौंक जाएंगे। चलिए बिना किसी देरी के आपको वो डरावनी कहानी के बारे में बताते हैं जिसे सुनकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
सामान्य शख्स के खौफनाक अपराधी बनने की कहानी
लाल डायरी में खुले हत्या के राज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.