आज बॉलीवुड की 2 अपकमिंग फिल्मों के टीजर बैक टू बैक रिलीज हुए हैं। एक तरफ इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर आया है तो दूसरी तरफ अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर आया है। एक तरफ कश्मीर की सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड एक वॉर थ्रिलर है, तो दूसरी तरफ क्राइम थ्रिलर। अब जब दोनों के टीजर एक ही दिन पर रिलीज हुए हैं, तो दोनों में तुलना तो होगी ही। हालांकि, दोनों फिल्में बेहद अलग हैं और इनकी अपनी-अपनी ऑडियंस हैं।
एक ही दिन में आए 2 फिल्मों के टीजर
टीजर तो दोनों के ही बेहद शानदार लग रहे हैं। डायलॉग्स के मामले में न तो अजय देवगन ने फैंस को निराश किया और न ही इमरान हाशमी ने कोई कसर छोड़ी है। इन दोनों ने टीजर से ही साबित कर दिया है कि जल्द ही सिनेमाघरों में बड़े-बड़े धमाके होने वाले हैं। हालांकि, ये दोनों फिल्में अलग-अलग वक्त पर रिलीज हो रही हैं। ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को थिएटर में दस्तक देने वाली है, जबकि 1 मई को ‘रेड 2’ रिलीज की जा रही है।
‘रेड 2’ का टीजर यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड
भले ही दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अलग है, लेकिन टीजर एक ही दिन पर रिलीज होने की वजह से कॉम्पिटिशन शुरू हो गया है। बॉक्स ऑफिस क्लैश से तो इमरान हाशमी और अजय देवगन बच गए, लेकिन यूट्यूब पर इनके बीच किसने बाजी मारी है? वो रिवील हो गया है। आपको बता दें, ‘रेड 2’ का टीजर करीब 7 घंटे पहले आया था और यूट्यूब पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है। इसे करीब 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा को बड़ी राहत, HC से मिली अग्रिम जमानत, मुंबई में हुई थी FIR दर्ज
‘ग्राउंड जीरो’ के टीजर को मिले कितने व्यूज?
दूसरी तरफ इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर करीब 8 घंटे पहले आया था और इसे अभी तक लगभग 3.1 मिलियन व्यूज हासिल हो चुके हैं। इसके साथ ही ये टीजर यूट्यूब पर नंबर 11 पर ट्रेंड कर रहा है। इसका मतलब है कि दोनों के बीच कम्पटीशन तगड़ा चल रहा है। एक व्यूज के मामले में आगे है और दूसरा ट्रेंडिंग में चल रहा है।