Mukul Dev Death Reason Revealed: एक्टर मुकुल देव का पिछले महीने निधन हुआ था और इस खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था। सभी लोग मुकुल देव के निधन से हैरान रह गए थे। महज 54 साल की उम्र में उनके दुनिया से जाने पर सभी लोग मायूस हो गए थे। उस दौरान मुकुल देव के निधन पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। ये भी कहा गया था कि एक्टर काफी समय से डिप्रेशन में थे। हालांकि, अब उनके भाई और एक्टर राहुल देव ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
साढ़े 8 दिनों तक ICU में थे मुकुल देव
राहुल देव ने अपने भाई को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। राहुल देव ने उन रूमर्स को पूरी तरह से खारिज कर दिया है कि उनके भाई का निधन डिप्रेशन के कारण हुआ है। राहुल का कहना है कि उनके भाई मुकुल की मौत का कारण उनकी खराब ईटिंग हैबिट्स थीं। खराब खान-पान की आदतों के कारण ही मुकुल परेशान थे। राहुल देव ने एक इंटरव्यू में रिवील किया है कि मुकुल साढ़े 8 दिनों तक ICU में एडमिट थे और इसका कारण उनकी गलत ईटिंग हैबिट्स को बताया गया था।
4-5 दिनों से खाना कर दिया था बंद
इतना ही नहीं आखिरी के 4-5 दिनों में मुकुल देव ने खाना एकदम बंद कर दिया था। राहुल का कहना है कि ये सच है कि मुकुल अकेला महसूस कर रहे थे और उनकी जीने की इच्छा खत्म हो गई थी। उन्होंने कुछ ऑफर्स भी ठुकराए थे। अब जब उनके निधन से जुड़े सभी रीती-रिवाज खत्म हुए हैं, तो वो सच्चाई को प्रोसेस करने की कोशिश कर रहे हैं और वो जानते हैं ये दर्द सिर्फ गहरा होता जाएगा। राहुल देव ने ये भी रिवील किया है कि मुकुल साल 2019 में पिता की देखभाल के लिए दिल्ली शिफ्ट हुए थे। हालांकि, उसी साल पिता का निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें: क्या Apoorva Mukhija ने की Urfi Javed को विलेन बनाने की कोशिश? The Traitors कंट्रोवर्सी पर एक्ट्रेस ने दी सफाई
डिप्रेशन में नहीं थे मुकुल देव
इसके बाद मुकुल राइटिंग पर फोकस करने लगे और अकेले रहने लगे। वो अपनी बेटी को भी याद करते थे। हालांकि, राहुल देव ने अब भाई के निधन के बाद कहा है कि जो लोग मुकुल के बारे में बात कर रहे हैं, वो उनके टच में भी नहीं थे। लोग कह रहे हैं कि मुकुल फिट नहीं थे, जबकि वो हाफ मैराथन दौड़ते थे। उन्होंने खुद का ध्यान रखना बंद कर दिया था और इसके कारण उनका वजन बढ़ गया था।