TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

7.2 IMDB वाली थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म, जिसमें शादी के बीच दूल्हे का हुआ मर्डर; दुल्हन समेत फंसा पूरा परिवार

Netflix Trending Movie: नेटफ्लिक्स की एक फिल्म ऐसी है जो 5 साल पहले रिलीज हुई थी और अभी भी ये ट्रेंड कर रही है. फिल्म में मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है, जहां शादी के दिन ही एक दूल्हे की मौत हो जाती है और हत्या के आरोप में पूरा परिवार शक के घेरे में आ जाता है.

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही 5 साल पुरानी फिल्म

Netflix Trending Movie: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें मर्डर मिस्ट्री की कहानी देखने को मिलती है. ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी इन फिल्मों की कहानी ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसमें एक ऐसी कहानी दिखाई गई है जो आपका दिमाग भी घुमा देगी. 5 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. इसमें शादी के बीच हुई दूल्हे की हत्या के बारे में दिखाया गया है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'रात अकेली है'. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर जटिल यादव का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शुरू होती है. कहानी की शुरुआत में ही एक अमीर जमींदार रघुवीर सिंह की रहस्यमयी मौत हो जाती है, जिसका केस सुलझाने के लिए जटिल उनकी हवेली पहुंचते हैं. शॉकिंग बात ये होती है कि रघुवीर सिंह की जिस दिन शादी हो रही होती है उसी रात उनकी मौत होती है. जब केस की जांच शुरू की जाती है तो शक के घेरे में दुल्हन के समेत पूरा परिवार आ जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 5 सीजन की वो सीरीज, जिसमें उलटी दुनिया में अटकी जिंदगी; ट्विस्ट एंड टर्न्स के बीच बच्चों ने सुलझाई मिस्ट्री

---विज्ञापन---

ट्विस्ट एंड टर्न्स

केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे पता चलता है कि रघुवीर सिंह का परिवार झूठ, लालच और अपराधों से भरा है. रघुवीर कई महिलाओं का शोषण करता था और परिवार के लोग इस रहस्य को छिपाकर रखते थे. रघुवीर की हत्या से जटिल का एक पुराना केस भी जुड़ जाता है, जो 5 साल पहले हुआ होता है. उस दौरान घर की नौकरानी चुन्नी की हत्या होती है. केस की कड़ियां आपस में जुड़ती हैं तो रघुवीर भी केस की तह तक पहुंचता है. फिल्म का क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच करनी होगी.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की वो मर्डर मिस्ट्री फिल्म, जिसमें हो गई 6 लोगों की रातोंरात हत्या, Netflix पर बनी नंबर 1

फिल्म में कौन-कौन?

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साथ राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, शिवानी रघुवंशी, इला अरुण और स्वानंद किरकिरे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. साल 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. वहीं अब हाल ही में फिल्म का दूसरा पार्ट 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' के नाम से रिलीज किया गया है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ-साथ चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में हैं.


Topics:

---विज्ञापन---