TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

‘रांझणा’ के डायरेक्टर पर एरोस ने ठोका 84 करोड़ का दावा, धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ से जुड़ा है मामला

बॉलीवुड में कॉपीराइट का विवाद काफी गरमाया हुआ है. एरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने बॉम्बे हाई कोर्ट में फिल्म निर्माता आनंद एल. राय  और उनकी कंपनी कलर येलो मीडिया एंटरटेनमेंट एलएलपी के खिलाफ एक याचिका दायर की है. उन्होंने आनंद एल राय और उनकी कंपनी पर 84 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है

आनंद एल राय (File Photo)

हिंदी सिनेमा में कॉपीराइट का विवाद काफी गरमाया हुआ है. दरअसल एरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गई है. उन्होंने फिल्म निर्माता आनंद एल. राय  और उनकी कंपनी कलर येलो मीडिया एंटरटेनमेंट एलएलपी के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है. दरअसल एरोस कंपनी ने आनंद एल. राय पर यह आरोप लगाया है कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे इश्क में’  को दर्शकों के सामने इस तरह से प्रचार किया गया है कि उनकी साल 2013 में रिलीज हुई  ‘रांझणा’ से जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: Javed Akhtar Birthday Special:‘शोले’ से ‘दीवार’ तक, इन 10 फिल्मों ने बनाया जावेद अख्तर को लीजेंड

---विज्ञापन---

बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की याचिका

आपको बता दें कि कंपनी बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका में यह भी कहा है कि आनंद एल. राय ने इस फिल्म को  ‘स्पिरिचुअल सीक्वल’ के तौर पर पेश किया है और उनकी फिल्म  ‘रांझणा’ की पहचान और प्रतिष्ठा से खूब पैसे कमाए हैं.  वहीं एरोस ने यह भी साफ किया है कि इसके लिए उनसे किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. दायर याचिका के मुताबिक यह मामला कॉपीराइट उल्लंघन, ट्रेडमार्क उल्लंघन और पासिंग ऑफ जैसे गंभीर आरोपों से जुड़ा हुआ है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल की फिल्म पर एआर रहमान का विवादित बयान, बोले- ‘छावा बांटने वाली फिल्म है…’

 कब होगी अगली सुनवाई ?

एरोस ने फिल्म निर्माता आनंद एल. राय पर 84 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. दरअसल दिलचस्प बात यह है कि फिल्म रांझणा’ को आनंद एल. राय ने ही डायरेक्ट किया था.  लेकिन फिल्म रांझणा का प्रोडक्शन और वितरण का अधिकार एरोस इंटरनेशनल कंपनी के पास है. हालांकि अभी तक आनंद एल राय की कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. इस मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी की जाएगी

यह भी पढ़ें: ‘DON 3’ से रणवीर सिंह का पत्ता साफ? शाहरुख खान की एंट्री पर मेकर्स की बड़ी डिमांड

कब रिलीज हुई थी 'रांझणा'

आपको बता दें कि रांझणा फिल्म साल 2013 में रिलीज की गई थी. सैकनिल्क के अनुसार इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 93.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस फिल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपये की लागत आई थी. इस फिल्म में धनुष के साथ सोनम कपूर नजर आई थी. 


Topics:

---विज्ञापन---