मई में अल्लू अर्जुन ने भाई को दी थी बधाई
हाल ही में 20 मई को अल्लू शिरीष के जन्मदिन के मौके पर भाई अल्लू अर्जुन ने उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा बर्थडे विश किया था। उन्होंने लिखा था 'हैप्पी बर्थडे , शिरीष, सब अच्छा हो'। इस तस्वीर में दोनों भाई के बीच की खास बान्डिंग दिख रही थी। दोनों भाई एक-दूसरे की कॉपी नजर आ रहे हैं जिसे देखने के बाद फैंस का कहना था कि ये दोनों फोटोकॉपी हैं। अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट के बाद तो यही लगा कि अब दोनों के बीच सब ठीक है।
Superstar Brother who has a Flop Career: पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप उनके भाई को जानते हैं जो पिछले 11 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
मौत से चंद मिनट पहले जिंदगी की भीख मांग रहा था एक्टर का सिरफिरा फैन Renukaswamy, दिल दहला देने वाले वो आखिरी पल