Pushpa 2 Stampede: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज हुए एक साल हो गया है. फिल्म की रिलीज के दौरान अल्लू हैदराबाद में संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां पर भगदड़ मची थी. इस भगदड़ में एक महिला फैन की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना को एक साल हो गया है, लेकिन अभी भी उस बच्चे का इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं बल्कि अब अल्लू पर आरोप है कि इलाज में अभिनेता, पीड़ित की कोई मदद नहीं कर रहे हैं. अल्लू की टीम ने अब इसका जवाब दे दिया है. साथ ही आपको ये भी बताते कि एक साल बाद बच्चे की हालत कैसी है?
एक महीने में 90 हजार की जरूरत
दरअसल, अब श्रीतेज को लेकर रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उसके पिता का कहना है कि वो अभी भी पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं. श्रीतेज को 146 दिनों के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी तो मिल गई थी, लेकिन इसके बाद उन्हें देखभाल के लिए एक न्यूरो-रिहैबिलिटेशन सेंटर ले जाया गया था. 'एबीएन' से बात करते हुए घायल बच्चे के पिता ने कहा कि उनके बेटे के इलाज के लिए हर महीने 90 हजार रुपये की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा अन्य खर्चे भी हैं.
---विज्ञापन---
एक साल बाद कैसी है बच्चे की हालत?
इसके अलावा श्रीतेज के पिता मगुदमपल्ली ने कहा कि आज एक साल बाद भी मेरा बेटा ठीक से सांस नहीं ले सकता और खुद खा-पी नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि वो अकेले ही अपने बेटे-बेटी और बूढ़ी मां की देखभाल कर रहे हैं. इसके अलावा वो एक सोने की दुकान पर भी काम कर रहे थे, लेकिन अपने बेटे के लिए उन्हें उसे भी छोड़ना पड़ा.
---विज्ञापन---
क्या बोले पीड़ित बच्चे के पिता?
उन्होंने बताया कि उनके बेटे के इलाज के लिए हर महीने करीब 1.25 लाख रुपये खर्च होते हैं. इसके अलावा घटना के दौरान अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये देने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा किया, लेकिन मगुदमपल्ली का कहना है कि अल्लू अर्जुन के परिवार ने जो 2 करोड़ रुपये उनके खाते में जमा किए थे उसके ब्याज से उनके बढ़ते खर्च पूरे नहीं हो रहे हैं.
अल्लू अर्जुन की टीम ने क्या कहा?
इसके आगे उन्होंने कहा कि अब अल्लू अर्जुन की टीम से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि श्रीतेज के रिहैबिलिटेशन का ध्यान रखने का वादा किया गया था. पीड़ित के पिता ने बताया कि अभी तक उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला है. इसके अलावा 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने अल्लू अर्जुन की टीम से संपर्क किया और उनसे इसके बारे में सवाल किया गया, जिस पर जवाब मिला कि ये सही स्टेज नहीं है ये बात करने का और हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वो दिल राजू गारु के जरिए कर रहे हैं.