Pushpa 2 Premiere: अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 अभी रिलीज भी नहीं हुई कि बुरी खबर सामने आ गई है। फिल्म के प्रीमियर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल बुधवार को अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के लिए गए थे। ऐसे में थिएटर के बाहर जमा लोगों में पुष्पा को देखने की ऐसी होड़ मची की हड़कंप मच गया। सभी आगे बढ़कर उन्हें देखने के लिए गए तो इस वजह से भगदड़ मच गई। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया जिसमें 1 महिला की मौत और तीन लोगों के घायल होने की खबर आई है जिससे सभी शॉक्ड हैं।
एक बच्चा हुआ बेहोश
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा पुष्पा 2 के प्रीमियर में आया था जो भगदड़ में बेहोश हो गया। उसे गोद में उठाकर ले जा रहे उसके परिजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं और पुलिस भी उनकी मदद करती नजर आ रही है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे के परिजन उसे CPR देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:चैतन्य और शोभिता की शादी के तुरंत बाद अचानक क्यों ट्रेंड में आया सामंथा का पोस्ट, फैन्स कर रहे कमेंट
महिला की हुई मौत
इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, और उसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी भी नहीं आई है।
वहीं जो लोग घायल हैं उनका अस्पताल में इलाज चालू हो गया है।
यह भी पढ़ें: Video: स्पीकर की कुर्सी पर कुमारी शैलजा और सामने कंगना रनौत…मंडी सांसद ने रेलमंत्री से की ये मांग