कुछ दिन पहले 'पुष्पा 2' देखने के लिए जा रहे 19 साल के प्रवीन की रेलवे ट्रैक पार करते समय मौत हो गई। ये घटना बशेट्टीहल्ली की है, जहां वो जल्दबाजी में क्रॉसिंग पार कर रहा था। शो देखने के लिए उसने हड़बड़ी में रेलवे ट्रैक पार किया, लेकिन उसे ये नहीं देखा कि ट्रेन आ रही थी। युवक ट्रेन के नीचे आ गया और हादसे का शिकार हो गया। शख्स आंध्र प्रदेश का रहने वाला बताया गया।
सिनेमाघर में गई थी जान