TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पंजाबी सिंगर से धोखाधड़ी करने वाला हुआ गिरफ्तार, म्यूजिक प्रोड्यूसर पर एक्शन

Sunanda Sharma Fraud Case: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी करने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Sunanda Sharma Fraud Case
Sunanda Sharma Fraud Case: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ हाल ही में धोखाधड़ी का मामले सामने आया है। बिग बॉस में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर कर चुकीं गायिका ने म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। अब म्यूजिक प्रोड्यूसर को पंजाब पुलिस के मठारू थाने से गिरफ्तार कर लिया गया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

सुनंदा शर्मा ने लगाए आरोप 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में अपने गाने से दीवाना बनाने वालीं गायिका सुनंदा शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने कुछ व्यक्तियों और संस्थाओं पर उनके बिजनेस अनुबंधों पर विशेष अधिकार होने के झूठे दावे करने का आरोप लगाया। उन्होंने साफ किया था कि वो एक स्वतंत्र कलाकार हैं और किसी भी लेन-देन के लिए जिम्मेदार नहीं होंगी।

पुलिस ने पिंकी धालीवाल को किया गिरफ्तार

इस पोस्ट के बाद पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मठारू थाने की पुलिस ने पिंकी धालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। आरोप है कि धालीवाल ने सुनंदा शर्मा को कंपनी से जबरदस्ती बांध कर रखा और उनका बकाया भुगतान नहीं किया।

---विज्ञापन---

सुनंदा शर्मा की चेतावनी 

सुनंदा शर्मा ने अपने प्रशंसकों और व्यवसायिक सहयोगियों से अनुरोध किया है कि वो ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं से सतर्क रहें जो उनके नाम का गलत उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने ये भी चेतावनी दी है कि उनके साथ अपने संबंधों को गलत तरीके से पेश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

ये घटना पंजाबी संगीत उद्योग में कलाकारों के अधिकारों और उनके साथ होने वाले व्यवहार पर एक महत्वपूर्ण चर्चा को जन्म देती है। उम्मीद है कि इस मामले से उद्योग में ट्रांसपेरेंसी और ईमानदारी को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: IIFA Winners Full List: पंचायत के सचिव जी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, किसने जीता कौन-सा खिताब?


Topics:

---विज्ञापन---