TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Munawar Faruqui के सपोर्ट में उतरे Prince Narula, क्या सही है मेकर्स का रियलिटी शो में पर्सनल लाइफ घसीटना?

Prince Narula Supports Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी की इज्जत की धज्जियां उड़ने के बाद अब प्रिंस नरूला ने कॉमेडियन को खुलकर सपोर्ट किया है। साथ ही बिग बॉस को उनके इस कदम के लिए फटकार भी लगाई है।

Image Credit: News 24
इशिका जैन, नई दिल्ली Prince Narula Supports Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में हाल ही में एक बड़ा ट्विस्ट आया है। शो में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पर्सनल लाइफ का मेकर्स ने नेशनल टीवी पर तमाशा बना दिया है। मेकर्स ने TRP के चक्कर में पहले ईशा, अभिषेक और समर्थ का इस्तेमाल किया और जब उनसे लोग ऊब गए तो मेकर्स ने नया पत्ता फेंक दिया। इस बार मुनव्वर मेकर्स की साजिश का शिकार हो गए हैं। उनकी लव लाइफ अब इस शो की वजह से पूरी दुनिया डिसकस कर रही हैं और रातों-रात मुनव्वर फारूकी हीरो से विलेन बन गए हैं। यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की दरियादिली देख फैंस हुए इम्प्रेस, पर वीडियो बनाने वाला क्यों हो गया ट्रोल?

मुनव्वर के लिए प्रिंस ने लिया स्टैंड

आयशा खान 9Ayesha Khan) ने शो में आने से पहले कॉमेडियन पर कई संगीन आरोप लगाए थे। वहीं, शो में शामिल होने के बाद उन्होंने घरवालों के सामने मुनव्वर के डबल डेटिंग करने का राज सबके सामने खोलकर रख दिया। ऐसे में अब न सिर्फ उनका गेम बिगड़ा है बल्कि उनकी इमेज बाहर भी खराब हो गई है। इसी बीच अब बिग बॉस के विनर रह चुके प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने मुनव्वर का सपोर्ट किया है और बिग बॉस को फटकार लगाई है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस मामले पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'फिर बोलते हैं बिग बॉस इस साल अच्छा कर रहा है। अगर तुम कंटेंट के लिए किसी की पर्सनल लाइफ का मजाक बना दोगे तो कौन खेलेगा।' [caption id="attachment_502133" align="aligncenter" ] Image Credit: Instagram[/caption]

क्या शो में पर्सनल लाइफ लाना सही है?

उन्होंने आगे कहा, 'जो खेल रहे थे विकास, मुनव्वर और अभिषेक उनकी धज्जियां उड़ा दीं, फिर कह रहे हैं खेलो। पिछले कुछ सीजन में लोगों की पर्सनल लाइफ का मजाक बना कर रख दिया है। कोई आम इंसान इससे डिप्रेशन में जा सकता है, गलत कदम उठा सकता है। शो है शो की तरह खिलवाओ।' अब हमें लगता है प्रिंस ने जो भी कहा है वो एकदम सच है। अब रियलिटी शो में दोगलापन साफ दिखाई दे रहा है। गौर करने वाली बात तो ये है कि एक तरफ इस शो का रूल है कि कोई भी बाहर की इनफार्मेशन नहीं ले सकता। घरवालों को बाहर की दुनिया में क्या चल रहा है इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी। साथ ही जब कोई कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करता है तो शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) उसे फटकार लगाते हैं।

बिग बॉस ने खुद उड़ाई अपने नियमों की धज्जियां

लेकिन दूसरी तरफ बिग बॉस खुद अच्छा गेम खेल रहे कंटेस्टेंट की लव लाइफ में क्या चल रहा है ये शो पर दिखा रहे हैं। वो भी तब जब इस टॉपिक का इस गेम से कोई लेना-देना नहीं है। ये घर का मुद्दा नहीं है तो इसे इस प्लेटफार्म पर क्यों लाया गया है। क्या ये हरकत कर खुद बिग बॉस ने अपने ही बनाए रूल को नहीं तोड़ा है। अगर कोई कंटेस्टेंट रूल ब्रेक करे तो गलत, लेकिन खुद बिग बॉस अपने नियमों का उल्लंघन करें तो TRP की बौछार, ये कहां तक सही है?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.