TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

एक्टर Prince Narula पर लगा गंभीर आरोप, लाखों रुपये लेकर Roadies में कराई एंट्री?

Prince Narula Accused: टीवी एक्टर और रोडीज XX के गैंगलीडर प्रिंस नरूला पर अब एक बड़ा आरोप लगा है। उनपर 20 लाख रुपये लेकर शो में एंट्री कराने का इल्जाम लगा है।

Prince Narula Accused
Prince Narula Accused: रोडीज डबल क्रॉस के ऑडिशन में बीते एपिसोड में एक बड़ा विवाद देखने को मिला, जो इस वक्त हर जगह चर्चा का विषय बन चुका है। एक कंटेस्टेंट ने आरोप लगाया है कि प्रिंस नरूला ने 20 लाख रुपये की मांग की थी ताकि उसे ऑडिशन में गारंटीड जगह मिल सके। जब होस्ट रणविजय ने कंटेस्टेंट की फाइल खोली तो उसने सवालों के जवाब में यही सब लिखा हुआ था। हालांकि प्रिंस ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया।

कंटेस्टेंट ने प्रिंस पर आरोप लगाए

दरअसल शो पर एक कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि प्रिंस नरूला ने ऑडिशन में उसकी जगह पक्की करने के लिए 20 लाख की मांग की थी। इस बात को लेकर वो काफी आहत था। कंटेस्टेंट ने ये भी कहा कि उसने प्रिंस से संपर्क करने के लिए उनकी पत्नी युविका चौधरी का सहारा लिया था, जिसके बाद प्रिंस का गुस्सा फूट पड़ा था। प्रिंस ने अपनी सफाई में कहा, 'मेरा भाई पिछले पांच सालों से ऑडिशन दे रहा था, लेकिन आखिरकार पिछले साल के बाद उसने ऑडिशन देना बंद कर दिया था। मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि मेरे भाई को मौका दिया जाए, वो खुद ऑडिशन दे और आए।'

---विज्ञापन---

पत्नी का नाम आया तो प्रिंस का गुस्सा फूटा

प्रिंस नरूला इस आरोप को लेकर बेहद गुस्से में थे। उन्होंने कहा, 'क्या तुम समझते हो कि हम बिकाऊ हैं?" जैसे ही उनका नाम उछला, उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया। उन्होंने उनकी पत्नी के बारे में कुछ भी गलत सुनने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की।

---विज्ञापन---

क्या सिवेत ने युविका के संपर्क से एंट्री ली थी?

इस मामले में विवाद और भी बढ़ गया जब एक दूसरी कंटेस्टेंट दयाली ने दावा किया कि उसे बताया गया था कि सिवेत, जो पिछले साल का रोडी था, उसने प्रिंस की पत्नी युविका चौधरी के साथ संपर्क करने के बाद रोडीज में एंट्री ली। दयाली ने आरोप लगाया कि इसके लिए 20 लाख की मांग की गई थी। प्रिंस ने फिर से अपनी पत्नी का नाम जुड़ने पर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि 'अब तुमने मेरी पत्नी का नाम लिया है, मैं चुप नहीं रहूंगा।'

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav को Laughter Chefs 2 से निकालने की मांग क्यों? चैनल को मिला लेटर


Topics:

---विज्ञापन---