TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Mirzapur 3 के बोनस एपिसोड को लेकर प्राइम वीडियो ने फैंस को किया टीज, कब आएंगे ‘मुन्ना भैया’?

Mirzapur 3 Bonus Episode: 'मिर्जापुर सीजन 3' के बोनस एपिसोड को लेकर प्राइम वीडियो ने अब एक बड़ा हिंट दे दिया है। जल्द ही मुन्ना भैया फिर से फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे।

Mirzapur 3 Bonus Episode
Mirzapur 3 Bonus Episode: 'मिर्जापुर सीजन 3' का फैंस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस वेब सीरीज का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था। ये सीजन पहले के मुकाबले ज्यादा वायलेंट था और आप तो जानते ही हैं कि 'मिर्जापुर' और गुड्डू भैया की USP ही वायलेंस है। हालांकि, एक चीज ने फैंस को काफी निराश किया और वो थी इस सीजन खाल रही 'मुन्ना भैया' की कमी। दरअसल, सीजन 2 के अंत में मुन्ना भैया को गोली लग जाती है और वो मर जाते हैं।

'मिर्जापुर 3' में फैंस ने मुन्ना भैया को किया मिस

फैंस को लगा था कि मेकर्स इस सीजन ये ट्विस्ट लेकर आएंगे कि मुन्ना भैया जिंदा हैं, क्योंकि इस सीरीज में मुन्ना भैया कई बार कह चुके हैं कि वो अमर हैं। दरअसल, सभी को लगा था कि मुन्ना भैया का दिल उलटी नहीं, बल्कि सीधी तरफ है और इस वजह से गोली लगने के बावजूद वो बच जाएंगे। हालांकि, फैंस के सभी सपनों पर 'मिर्जापुर 3' के पहले एपिसोड में ही पानी फेर दिया गया। मुन्ना भैया को न सिर्फ मृत दिखाया गया बल्कि उनका अंतिम संस्कार करते हुए भी एक सीन देखने को मिला है।

बोनस एपिसोड को लेकर आया अपडेट

वहीं, अब अली फजल ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो जारी कर फैंस को गुड न्यूज दी थी कि 10 एपिसोड के बाद जल्द ही इस सीरीज का एक बोनस एपिसोड आएगा। इसमें 'मिर्जापुर 3' के डिलीटेड सीन देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं एक्टर ने दावा किया था कि जिसे उन्होंने मौत के घाट उतारा है अब वो भी शो में वापसी करना चाहता है। ऐसे में फैंस भी कंफ्यूज थे कि यहां गुड्डू पंडित, मुन्ना भैया की बात कर रहे हैं या रोबिन की? वहीं, अब प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा कर दिया है कि बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी होने वाली है। यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के खिलाफ एक दिन में 200 FIR, जब Emergency एक्ट्रेस ने खुद किया था शॉकिंग खुलासा

कब आएगा 'मिर्जापुर 3' का बोनस एपिसोड

प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है और फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इस पोस्ट में मुन्ना भैया की एक फोटो दिख रही है और उस पर एक फोल्डर बना है वो भी बोनस एपिसोड के नाम से। इसे शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने कैप्शन में लिखा है, 'फोल्डर खोलने के लिए उस पर डबल टैप करें।' हालांकि, ये बोनस एपिसोड कब आएगा इसकी जानकारी अभी भी नहीं दी गई है, लेकिन मेकर्स ने ये जरूर याद दिला दिया है कि जल्द ही बोनस एपिसोड आएगा जरूर। वैसे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते कभी भी फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---