अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'परिवार का साथ है सबसे ख़ास जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास।' पोस्टर में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन रश्मिका मंदाना संग पतंग उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। जारी किए गए पोस्टर में अमिताभ जहां बेज रंग का कुर्ते के साथ नीले रंग की स्लीवलेस बॉम्बर जैकेट पहने हुए दिखा रहे हैं, वहीं रश्मिका एक ओवरसाइज कुर्ता पहने बिग बी के पीछे खड़ी हैं।
सामने आई रिलीज डेट
अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।बता दें कि 'गुड बाय' का निर्देशन विकास बहल ने किया है। वहीं गुडको के साथ मिलकर एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है।
रश्मिका का बॉलीवुड में डेब्यू
पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana Bollywood Debut) अमिताभ बच्चन की फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। गौरतलब है कि नेशनल क्रश रश्मिका की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन साझा करेंगी।इस फिल्म में नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
अभीपढ़ें– 'मेगा ब्लॉकबस्टर' के सीक्रेट कैम्पेन से उठा पर्दा, सेल्सपर्सन की भूमिका में दिखे सेलेब्स
बिग बी ने दी कोरोना को मात
हाल ही में अमिताभ बच्चन कोरोना का शिकार हो गए थे। लेकिन राहत की बात है कि बिग बी कोरोना को मात देकर काम पर लौट गए हैं। सुपरस्टार के वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन 'गुडबाय' के अलावा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगे। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें