TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर Darshan Thoogudeepa को जेल में मिला VIP ट्रीटमेंट, 7 ऑफिसर्स हुए सस्पेंड

Darshan Thoogudeepa Case: मशहूर कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को जेल में VIP ट्रीटमेंट मिलने की खबर सामने आई थी। अब इस मामले पर एक बड़ा एक्शन ले लिए गया है और करीब 7 ऑफिसर्स को सस्पेंड कर दिया गया है।

Darshan Thoogudeepa Case
Darshan Thoogudeepa Case: मशहूर कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे हैं। एक्टर पर अपने ही फैन के कत्ल का आरोप है। 33 साल के ऑटो चालक का शव 9 जून को बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर के पास से बरामद हुआ था। इस शख्स ने कथित तौर पर एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को भद्दे और आपत्तिजनक मैसेज किए थे। इस मामले में दर्शन थुगुदीपा फिलहाल को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब इस केस में नया अपडेट आ रहा है।

हिरासत में मिला VIP ट्रीटमेंट

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें खूब वायरल हुई हैं जिनमें एक्टर दर्शन थुगुदीपा जेल के अंदर कुछ लोगों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर को जेल के अंदर भी VIP ट्रीटमेंट ही दिया जा रहा है। जेल के अंदर गार्डन एरिया में एक्टर को अपने दोस्तों के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में वो बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। चेयर पर बैठकर वो महफिल जमाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही उन्हें मग में कुछ पीते हुए देखा जा सकता है और वो सिगरेट का भी लुत्फ उठा रहे हैं। अब जेल जैसी जगह पर एक्टर बाकी कैदियों के साथ इस तरह नजर आएंगे तो कुछ तो बवाल होगा ही।

7 अधिकारी सस्पेंड

अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, कन्नड़ एक्टर को हिरासत के दौरान खास सुविधाएं मिलने की तस्वीरें वायरल होने के बाद मामले की जांच हुई है। इस जांच के बाद अब जेल के 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। अब कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर (G. Parameshwara) का बयान भी इस मामले पर सामने आ गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच की और उन्हें पता चला कि 7 अधिकारी उन्हें VIP ट्रीटमेंट दे रहे थे और अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। जांच अभी भी जारी है और ये एक बड़ी सुरक्षा चूक है। यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik ने Bigg Boss के घर में इन 5 वजहों से खींचा था सबका ध्यान, कभी किए खुलासे तो कभी झगड़े

वीडियो कॉल पर बात करते दिखे एक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दर्शन थुगुदीपा ने किसी से वीडियो कॉल पर बात भी की है। अब ये सब जानकारी सामने आने के बाद इस घटना की जबरदस्त आलोचना हो रही है। लोग इस मामले पर न सिर्फ निराशा जता रहे हैं बल्कि गुस्सा भी व्यक्त कर रहे हैं। अब इस मामले पर एक्शन तो ले लिया गया है, लेकिन आगे ऐसा दोबारा न हो इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---