Rahul Vaidya Disha Parmar Health Update: पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को टेंशन में डाल दिया है। इन दिनों राहुल वैद्य पॉपुलर शो 'Laughter Chefs Unlimited Entertainment' नाम के शो में नजर आ रहे हैं और खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हल ही में राहुल को लेकर जानकारी मिली थी कि उन्हें हाई फीवर है। सिंगर ने अपनी एक फोटो पोस्ट कर बताया था कि उन्हें 104 डिग्री बुखार है। ये सुनने के बाद फैंस सिंगर को लेकर चिंता में आ गए थे।
राहुल और दिशा की बिगड़ी हालत
वहीं, अब उनका लेटेस्ट पोस्ट देखने के बाद उनके चाहने वालों की चिंता भी दोगुनी हो गई है। दरअसल, अब राहुल वैद्य ने रिवील किया है कि उनके साथ-साथ उनकी पत्नी यानी एक्ट्रेस दिशा परमार भी बीमार पड़ गई हैं। अब इस कपल को एक जानलेवा बीमारी हो गई है और दोनों अपना इलाज करवा रहे हैं। राहुल वैद्य ने इस बीमारी को लेकर सबके सामने खुलासा किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बीमारी का नाम भी रिवील किया है।
[caption id="attachment_853278" align="aligncenter" ] राहुल वैद्य ने किया खुलासा[/caption]
दोनों को हुई कौन-सी जानलेवा बीमारी?
कुछ समय पहले राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'क्या मेरे लिए ये काफी नहीं था कि डेंगू की बीमारी दिशा को भी हो गई।' अब उन्होंने रिवील किया कि इस वक्त दिशा और राहुल दोनों की तबीयत खराब हो रही है। वहीं, दिशा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है। इसमें वो ब्लैंकेट ओढ़कर आराम करती हुई नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर मायूसी दिख रही है और इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'वेलकम टू द सिक क्लब।'
यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi एक्टर को नींद में आया कार्डियक अरेस्ट, मां संग ये वायरल पोस्ट देख फैंस भी हुए इमोशनल
[caption id="attachment_853280" align="aligncenter" ] दिशा का रिएक्शन आया सामने[/caption]
दिशा ने किया पति की पोस्ट पर रिएक्ट
वहीं, राहुल ने डेंगू को लेकर जो खुलासा किया है उस पर भी दिशा का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने पति के पोस्ट पर बेहद क्यूट रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा, 'टुगेदर फॉरएवर।' अब फैंस इन दोनों के ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। डेंगू में अच्छों-अच्छों की हालत खराब हो जाती है और अब इन हसबैंड और वाइफ को साथ-साथ इस बीमारी से लड़ना पड़ रहा है। फैंस अब इनकी जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।