TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

घरों में करती थीं झाड़ू-पोछा, 1500 से ज्यादा फिल्में और 5 हजार से ज्यादा शोज करने वाली इस हसीना ने कई मुख्यमंत्रियों संग किया काम

Actress Aachi Manorama: इंडियन सिनेमा की वो हसीना, जिन्होंने अपने करियर में 1500 से ज्यादा फिल्में और 5 हजार से ज्यादा स्टेज शोज किए थे और खूब नाम कमाया था. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Aachi Manorama. image credit- social media

Actress Aachi Manorama: भारतीय सिनेमा के कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ देखा है. अपने हालातों को अपनी मेहनत से सुधारने वाले इन सितारों ने जिंदगी में सफलता के लिए दिन-रात एक करके मेहनत की है. आज हम आपको इंडियन सिनेमा की एक ऐसी ही हसीना के बारे में बता रहे हैं, जो फिल्मों में आने से पहले एक नौकरानी थीं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं? तो आइए जानते हैं…

'आची मनोरमा'

दरअसल, हम किसी और की नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस 'मनोरमा' की बात कर रहे हैं. जी हां, वही 'मनोरमा', जिन्हें प्यार से 'आची मनोरमा' भी कहा जाता था. 'आची मनोरमा' ने अपने करियर में एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच मुख्यमंत्रियों संग काम किया था.

---विज्ञापन---

क्या था असली नाम?

'आची मनोरमा' ने अपनी जिंदगी में खूब शोहरत पाई. उनका असली नाम गोपीशांता था. तमिलनाडु के मन्नारगुड़ी में एक गरीब परिवार में पैदा हुई आची मनोरमा की फैमिली के हालात बिल्कुल ठीक नहीं थे. अपने परिवार को चलाने के लिए उनकी मां नौकरानी का काम किया करती थीं.

---विज्ञापन---

1500 से ज्यादा फिल्में और 5 हजार से ज्यादा स्टेज शोज

आची मनोरमा के करियर की बात करें को उन्होंने अपने करियर में 1500 से ज्यादा फिल्में और 5 हजार से ज्यादा स्टेज शोज किए थे. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया था. इतना ही नहीं बल्कि अपने काम के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तक में उनका नाम दर्ज किया गया था.

मनोरमा की मां को था कैंसर

आची मनोरमा के लिए ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था और उन्होंने कई परेशानियों का सामना किया, लेकिन उनके हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दरअसल, मनोरमा की मां को कैंसर था और इस बीमारी की वजह से लोगों के घरों में नौकरानी का काम छूट गया था.

नौकरानी का काम किया शुरू

हालात इतने खराब हो गए थे कि भूखे मरने की नौबत आ गई थी. मनोरमा जब सिर्फ 11 साल की थी, तब उन्होंने देखा कि उनकी मां को खून की उल्टियां हो रही हैं, लेकिन उम्र में कम होने के बाद भी उन्होंने अपने घर का भार संभाल लिया. मनोरमा ने स्कूल जाना छोड़ दिया और घर-घर जाकर बर्तन साफ और चूल्हे-चौके का काम शुरू कर दिया.

दूसरा काम करने का बनाया मन

भले ही मनोरमा छोटी उम्र में काम कर रही थीं, लेकिन इससे ना तो मां का इलाज हो पा रहा था और ना ही घर के हालात सुधर रहे थे. इसलिए उन्होंने कुछ दूसरा काम करने का मन बनाया. उसी दौरान उनके गांव में एक नाटक मंडली आई. कहा जाता है कि उस मंडली की हीरोइन गाना नहीं गा पा रही थी और मनोरमा ने गाने की इच्छा जाहिर की.

पहली फिल्म 'इनबावाज्वु'

इस तरह महज 11 साल की उम्र में ही मनोरमा ने एक्टिंग के साथ-साथ सिंगर के तौर पर भी काम शुरू कर दिया था. अभिनेत्री की एक्टिंग और सिंगिंग दोनों ही बेहद कमाल की थीं. इस तरह धीरे-धीरे उनके लिए फिल्मी दुनिया के रास्ते खुलते चले गए. मनोरमा की पहली फिल्म 'इनबावाज्वु' थी और इसके बाद उनके लिए फिल्मों की लाइन लग गई.

2015 में हुआ निधन

अपनी प्रोफेशनल लाइफ में खूब नाम कमाने वाली मनोरमा को पद्म श्री से सम्मानित किया गया, लेकिन साल 2013 से उनका बुरा दौर शुरू हो गया था. दरअसल, वो बीमार रहने लगी थीं और महीनों-महीनों अस्पताल में रहीं. इसके बाद साल 2015 में आची मनोरमा का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से निधन हो गय था.

यह भी पढ़ें- महाभारत के ‘श्रीकृष्ण’ से बेटियों को आती है घिन, नितीश भारद्वाज की IAS बीवी ने किए हैरान करने वाले खुलासे


Topics:

---विज्ञापन---