बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। उनके अलावा रेमो डिसूजा, गुरु रंधावा, सपना चौधरी और अदा शर्मा जैसे सितारे भी संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आए। इस दौरान 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने करीब 22 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की, लेकिन लंबे समय तक गुमनामी की जिंदगी जीने के बाद उन्होंने संन्यास लिया और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं।